फ़ुटबॉल कप्तान की गर्लफ्रेंड के घर हत्या

दक्षिण अफ़्रीका फ़ुटबॉल टीम के कप्तान और गोलकीपर सेन्ज़ो मेयीवा की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. पुलिस ने उनकी हत्या की पुष्टि की है. पुलिस के मुताबिक वारदात जोहानसबर्ग के दक्षिण में स्थित वोसलूरुस में उनकी गर्लफ्रेंड के घर पर हुई. 27 वर्षीय सेन्ज़ो मेयीवा ओरलांडो पाइरेट्स की ओर से खेलते थे. शनिवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2014 2:19 PM
undefined
फ़ुटबॉल कप्तान की गर्लफ्रेंड के घर हत्या 2

दक्षिण अफ़्रीका फ़ुटबॉल टीम के कप्तान और गोलकीपर सेन्ज़ो मेयीवा की गोली मारकर हत्या कर दी गई है.

पुलिस ने उनकी हत्या की पुष्टि की है. पुलिस के मुताबिक वारदात जोहानसबर्ग के दक्षिण में स्थित वोसलूरुस में उनकी गर्लफ्रेंड के घर पर हुई.

27 वर्षीय सेन्ज़ो मेयीवा ओरलांडो पाइरेट्स की ओर से खेलते थे.

शनिवार को भी उन्होंने अपने क्लब के लिए मैच खेला था.

उनकी टीम दक्षिण अफ़्रीका के लीग कप के सेमी फ़ाइनल में पहुँची थी.

पुलिस ने अपने बयान में कहा है कि मयीवा को मृत हालत में अस्पताल लाया गया.

वारदात के बारे में अधिक जानकारी साझा नहीं की गई है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Next Article

Exit mobile version