इस्लामाबाद : पाकिस्तानी वायुसेना के लडाकू विमानों ने आज उत्तरी वजीरिस्तान कबायली क्षेत्र में आतंकवादियों के ठिकाने पर बमबारी की जिसमें कम से कम 33 आतंकवादी मारे गये. पाक सेना ने तालिबान के खिलाफ एक बड़ा अभियान शुरु किया है.
लडाकू विमानों ने अफगान सीमा के पास दत्ता खेल इलाके में आतंकवादियों के ठिकाने पर बमबारी की. एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि इन हमलों में 33 आतंकवादी मारे गए और उनके चार ठिकाने भी नेस्तनाबूद हो गए. इसी तरह के हमलों के 20 आतंकवादियों के मारे जाने के एक दिन बाद उत्तरी वजीरिस्तान में ये हमले किए गए हैं.
आतंकवादी संगठन के गढ़ का सफाया करने के लिए सेना ने उत्तरी वजीरिस्तान में तालिबान के खिलाफ जून में ऑपरेशन जर्ब ए अज्ब शुरु किया था. कराची हवाईअड्डे पर हुए एक भीषण हमले में 37 लोगों के मारे जाने के बाद यह अभियान शुरु किया गया था.
सेना ने कहा है कि अभियान के तहत चार महीनों में उसने उत्तर वजीरिस्तान के 80 प्रतिशत से अधिक क्षेत्र को आतंकवादियों के कब्जे से मुक्त कर लिया है. अभियान में अभी तक कम से कम 1,100 आतंकवादी मारे गए हैं.