15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तानी हवाई हमलों से 33 आतंकवादी ढेर

इस्लामाबाद : पाकिस्तानी वायुसेना के लडाकू विमानों ने आज उत्तरी वजीरिस्तान कबायली क्षेत्र में आतंकवादियों के ठिकाने पर बमबारी की जिसमें कम से कम 33 आतंकवादी मारे गये. पाक सेना ने तालिबान के खिलाफ एक बड़ा अभियान शुरु किया है. लडाकू विमानों ने अफगान सीमा के पास दत्ता खेल इलाके में आतंकवादियों के ठिकाने पर […]

इस्लामाबाद : पाकिस्तानी वायुसेना के लडाकू विमानों ने आज उत्तरी वजीरिस्तान कबायली क्षेत्र में आतंकवादियों के ठिकाने पर बमबारी की जिसमें कम से कम 33 आतंकवादी मारे गये. पाक सेना ने तालिबान के खिलाफ एक बड़ा अभियान शुरु किया है.

लडाकू विमानों ने अफगान सीमा के पास दत्ता खेल इलाके में आतंकवादियों के ठिकाने पर बमबारी की. एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि इन हमलों में 33 आतंकवादी मारे गए और उनके चार ठिकाने भी नेस्तनाबूद हो गए. इसी तरह के हमलों के 20 आतंकवादियों के मारे जाने के एक दिन बाद उत्तरी वजीरिस्तान में ये हमले किए गए हैं.

आतंकवादी संगठन के गढ़ का सफाया करने के लिए सेना ने उत्तरी वजीरिस्तान में तालिबान के खिलाफ जून में ऑपरेशन जर्ब ए अज्ब शुरु किया था. कराची हवाईअड्डे पर हुए एक भीषण हमले में 37 लोगों के मारे जाने के बाद यह अभियान शुरु किया गया था.

सेना ने कहा है कि अभियान के तहत चार महीनों में उसने उत्तर वजीरिस्तान के 80 प्रतिशत से अधिक क्षेत्र को आतंकवादियों के कब्जे से मुक्त कर लिया है. अभियान में अभी तक कम से कम 1,100 आतंकवादी मारे गए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें