अपराधियों ने मोबाइल छीना
सिमडेगा : अज्ञात अपराधियों ने सदर थाना क्षेत्र के बानाबीरा में संध्या सात बजे के बाद कई बसों के अलावा राहगीरों से भी कई मोबाइल तथा रुपये लूट लिये. अपराधियों ने कई बसों से भी लूटपाट की. बस वालों को अपराधियों ने कहा कि वे लोग 20- 20 हजार रुपये जमा करें तथा प्रत्येक माह […]
सिमडेगा : अज्ञात अपराधियों ने सदर थाना क्षेत्र के बानाबीरा में संध्या सात बजे के बाद कई बसों के अलावा राहगीरों से भी कई मोबाइल तथा रुपये लूट लिये. अपराधियों ने कई बसों से भी लूटपाट की.
बस वालों को अपराधियों ने कहा कि वे लोग 20- 20 हजार रुपये जमा करें तथा प्रत्येक माह 15 हजार रुपये दें. अगर ऐसा नहीं हुआ, तो क्षेत्र में बसों का परिचालन बंद कराया जायेगा. उधर इस घटना की सूचना पुलिस को भी दे दी गयी.