विधानसभा सीटों पर भाजपा की रायशुमारी आज, तीन-चार दिनों में जारी करेगी सूची
रांची : प्रत्याशियों के चयन को लेकर भाजपा अपने कार्यकर्ताओं के साथ मंगलवार को रायशुमारी करेगी. इसके लिए पार्टी ने सभी 14 विधानसभा क्षेत्र में स्थल का चयन कर लिया है. दिन के 10 से एक बजे तक संबंधित विधानसभा क्षेत्र में रहनेवाले पार्टी के प्रमुख पदाधिकारी और कार्यकर्ता अपनी पसंद के उम्मीदवार के लिए […]
रांची : प्रत्याशियों के चयन को लेकर भाजपा अपने कार्यकर्ताओं के साथ मंगलवार को रायशुमारी करेगी. इसके लिए पार्टी ने सभी 14 विधानसभा क्षेत्र में स्थल का चयन कर लिया है. दिन के 10 से एक बजे तक संबंधित विधानसभा क्षेत्र में रहनेवाले पार्टी के प्रमुख पदाधिकारी और कार्यकर्ता अपनी पसंद के उम्मीदवार के लिए वोटिंग करेंगे.
प्रत्येक कार्यकर्ता को एक विधानसभा क्षेत्र के लिए तीन उम्मीदवारों के नाम देने हैं. वोटिंग के लिए प्रदेश कार्यालय ने तीन सदस्यीय टीम बनायी है. रायशुमारी के बाद उम्मीदवारों के नाम चुनाव अभियान समिति के समक्ष रखे जायेंगे. इसके बाद इसे केंद्रीय चुनाव अभियान समिति के पास भेजा जायेगा. नाम तय होने के बाद प्रत्याशियों की सूची जारी होगी. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय ने बताया कि तीन-चार दिनों में उम्मीदवारों की सूची जारी कर उन्होंने कहा : कार्यकर्ताओं से उम्मीदवार के रूप में अपना और अपने परिवार का नाम नहीं डालने को कहा गया है. पार्टी प्रयास कर रही है कि उम्मीदवारों की सूची एक साथ जारी हो. हालांकि प्रथम व द्वितीय चरण के चुनाव को ध्यान में रखते हुए इन क्षेत्रों की सूची पहले जारी की जा सकती है.
* तबादलों पर संज्ञान ले आयोग : डॉ रवींद्र राय ने कहा कि चुनाव को लेकर हेमंत सरकार ने पिछले एक माह में बड़े पैमाने पर तबादले किये हैं. इस पर चुनाव आयोग को संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए. पार्टी आयोग से निष्पक्ष चुनाव कराने का आग्रह करती है.
* प्रचार अभियान से पहले जारी होगा घोषणा पत्र
प्रथम चरण के चुनाव अभियान से पहले भाजपा घोषणा पत्र जारी कर देगी. कार्यक्रम में भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व भी मौजूद रहेगा. रवींद्र राय ने बताया कि घोषणा पत्र बनाने का काम पूरा हो चुका है. इसे अंतिम रूप दिया जा रहा है.
* हर चरण में नरेंद्र मोदी आयेंगे
विधानसभा चुनाव में प्रचार करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर चरण में झारखंड आयेंगे. रवींद्र राय ने कहा : भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में चुनाव लड़ रही है. राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के साथ साथ केंद्र सरकार के मंत्री, भाजपा शासित प्रदेश के मंत्री भी चुनाव प्रचार के लिए झारखंड आयेंगे.
* प्रत्याशी चयन में हिस्सा लेनेवाले भाजपा के पदाधिकारी
राष्ट्रीय पदाधिकारी, राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य, प्रदेश पदाधिकारी, प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य, प्रदेश मोरचा के अध्यक्ष, मोरचा के पदाधिकारी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष और पदाधिकारी, जिला मोरचा के अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष और मंडल के पदाधिकारी, मंडल के निवर्तमान अध्यक्ष, पूर्व जिलाध्यक्ष, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, 2009 के प्रत्याशी, ब्लॉक प्रमुख, जिला परिषद अध्यक्ष एवं सदस्य, नगर पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष.