झारखंड : झामुमो-कांग्रेस गंठबंधन में सीटों को लेकर पेंच
रांची : झामुमो और कांग्रेस के बीच गंठबंधन को लेकर अभी भी पेंच कायम है. झामुमो ने 50 सीटों की सूची कांग्रेस को सौंप दी है. बताया गया कि अब कांग्रेस इस सूची को लेकर आलाकमान से बात करेगी. इधर प्रदेश कांग्रेस के नेता लगातार गंठबंधन के खिलाफ हैं, जिसके चलते अब झामुमो का रुख […]
By Prabhat Khabar Digital Desk |
October 28, 2014 4:29 AM
रांची : झामुमो और कांग्रेस के बीच गंठबंधन को लेकर अभी भी पेंच कायम है. झामुमो ने 50 सीटों की सूची कांग्रेस को सौंप दी है. बताया गया कि अब कांग्रेस इस सूची को लेकर आलाकमान से बात करेगी. इधर प्रदेश कांग्रेस के नेता लगातार गंठबंधन के खिलाफ हैं, जिसके चलते अब झामुमो का रुख भी कड़ा हो रहा है.
रविवार को मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार हिमांशु शेखर चौधरी ने प्रदेश नेताओं के स्टैंड को लेकर प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी बीके हरिप्रसाद से नयी दिल्ली में मुलाकात की. श्री हरिप्रसाद ने उन्हें आश्वस्त किया है कि जल्द ही गंठबंधन पर तसवीर साफ हो जायेगी. इधर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत से बात की. उन्होंने कहा है कि जो भी जिच है बेहतर होगा, बैठ कर बात की जाये. बताया गया कि बयानबाजी को लेकर सीएम काफी नाराज भी हैं.
* स्थानीय स्तर पर कांग्रेस के कार्यकर्ता देंगे साथ ?
झामुमो के एक नेता ने बताया कि सबसे बड़ी समस्या है कि यदि कांग्रेस के केंद्रीय आलाकमान किसी तरह गंठबंधन करा भी देंगे, तो स्थानीय स्तर पर कांग्रेस के कार्यकर्ता क्या झामुमो का साथ देंगे. झामुमो के कार्यकर्ता तो हर हाल में गंठबंधन के साथ रहेंगे. उन्होंने कहा कि अविश्वास की बुनियाद पर बड़ा लक्ष्य कैसे साधा जा सकता है. पार्टी ने भले ही 50 सीट की सूची सौंपी है, पर मिल बैठ कर इसमें मामला सुलझाया जा सकता है. कुछ सीटों पर पार्टी समझौता के लिए तैयार भी है. पर गंठबंधन के लिए दोनों पक्षों को साफ दिल से सामने आना होगा.
पार्टी के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि पार्टी ने सूची सौंप दी है. अब कांग्रेस अपने आलाकमान से सूची पर बात करे और झामुमो को बताये कि क्या करना है. तभी बात आगे बढ़ सकती है. गेंद अब कांग्रेस के पाले में है.
* झामुमो ने जिन सीटों की मांग की है
संताल-परगना : राजमहल, बोरियो, बरहेट, लिट्टीपाड़ा, पाकुड़, महेशपुर, शिकारीपाड़ा, दुमका, जामा, जरमुंडी, नाला, जामताड़ा, मधुपुर, सारठ, पोड़ैयाहाट.
कोलहान प्रमंडल : बहरागोड़ा, घाटशिला, पोटका, जुगसलाई, ईचागढ़, सरायकेला, खरसावां, मझगांव, जगन्नाथपुर, मनोहरपुर, चक्रधरपुर.
दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल : गुमला, कोलेबिरा, सिमडेगा, विशुनपुर, खूंटी, तोरपा, तमाड़ (बरकट्ठा सीट भी है, पर कांग्रेस पर फैसला छोड़ा गया है.)
उत्तरी छोटानागपुर : बड़कागांव, मांडू, रामगढ़, बोकारो जिला की चंदनकियारी सीट, गिरिडीह जिले की डुमरी, राजधनवार, गांडेय, गिरिडीह, जमुई, धनबाद जिले की सिंदरी, निरसा व टुंडी
पलामू प्रमंडल : मनिका, गढ़वा, छतरपुर व लातेहार