पेशावर : पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर क्षेत्र के अशांत कबाइली इलाके में स्थित एक कन्या विद्यालय को उग्रवादियों ने विस्फोटक से उडा दिया है. अधिकारियों ने बताया कि खैबर जिले में बारा इलाके के हकीम खान केली गांव में स्थित सरकारी कन्या प्राथमिक विद्यालय पर अज्ञात उग्रवादियों ने कल रात विस्फोटक से हमला किया. एक अधिकारी ने स्कूल पर हमले की पुष्टि की है.
उन्होंने कहा, ‘‘स्कूल के सभी कमरे और चहारदीवारी नष्ट हो गयी है.’’ विस्फोट के वक्त स्कूल बंद था. अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. घटना के बाद हमलावर वहां से फरार हो गए. अधिकारियों ने कहा कि इस महीने की शुरुआत में सेना की ओर से खैबर-1 अभियान शुरु किए जाने के साथ ही गांवों के निवासी वहां से चले गए हैं.
अभी तक किसी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन अधिकारियों का मानना है कि हमला प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन लश्कर-ए-इस्लाम ने किया है. तालिबान उग्रवादी लडकियों की शिक्षा के विरुद्ध हैं और अभी तक उन्होंने क्षेत्र के कई कन्या विद्यालयों को नष्ट कर दिया है. खैबर एजेंसी में हजारों बच्चे स्कूल नहीं जा पाते क्योंकि हथियारबंद लोग अकसर क्षेत्र के शिक्षण संस्थानों को नष्ट कर देते हैं.