सतीश कुमार, रांची
भाजपा कार्यालय में गहमागहमी का मौहाल था. दूसरे दलों के नेताओं-कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटी हुई थी. समर्थक और कार्यकर्ता अपने नेता के समर्थन में नारा लगा रहे थे. दिन के 11.50 बजे पूर्व आइपीएस अमिताभ चौधरी अपने समर्थकों के साथ भाजपा कार्यालय पहुंचे. कार्यकर्ता नारा लगाते हुए समारोह स्थल पर पहुंचे. आधे घंटे बाद पूर्व आइजी लक्ष्मण प्रसाद और पूर्व आइजी शीतल उरांव, झाविमो नेता किशोर एक्का भी पहुंचे.
थोड़ी देर बाद कांग्रेस विधायक माधव लाल सिंह अपने समर्थकों के साथ लगभग 50 किलो का माला लेकर समारोह स्थल पर पहुंचे. इसके बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र राय और पूर्व मुख्यमंत्री अजरुन मुंडा पहुंचे. नेताओं का भाजपा में शामिल कराने का कार्यक्रम शुरू हो गया. इसी बीच भाजपा नेता अजय नाथ शाहदेव ने मंच पर जाकर अजरुन मुंडा से बातचीत की. थोड़ी देर बाद वे झाविमो विधायक ढुल्लू महतो को लेकर मंच पर पहुंचे. इन्हें भी पार्टी में शामिल कराया गया. इसके बाद भाजपा के हटिया प्रभारी मोहंती ने एक बार फिर मंच पर जाकर अजरुन मुंडा से बात की. इसके बाद वे झाविमो नेता गौतम सागर राणा को लेकर आये. इसके बाद में एक और कुरसी लगायी गयी. उन्हें मंच पर बैठा कर पार्टी में शामिल कराया गया. कार्यक्रम समाप्ति से पहले एक टीवी चैनल का पत्रकार झाविमो विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी को लेकर पहुंचे. उन्हें भी शामिल कराया गया.
करवट ले रही है झारखंड की राजनीति : रवींद्र राय
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष रवींद्र राय ने कहा कि झारखंड की राजनीति करवट ले रही है. राज्य जवानी की दहलीज पर खड़ा है. उन्होंने कहा कि भाजपा व्यक्ति नहीं राष्ट्र की पार्टी है. भाजपा से जुड़नेवाले लोग यहीं के होकर रह जाते हैं. यहां लोग आते हैं, लेकिन जाते नहीं. भाजपा सर्वधर्म समभाव, राजनीति में नैतिक मूल्यों में विश्वास रखती है.
सरकार गिरायी, नहीं बनायी स्थानीय नीति : अर्जुन
पूर्व मुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष अर्जुन मुंडा ने कहा कि भाजपा में आज शामिल हो रहे लोगों का पुलिस और राजनीति में लंबा अनुभव है. इस राज्य को युवाओं के जोश के साथ अनुभव की जरूरत है. देश की जनता ने केंद्र में 30 वर्ष बाद भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनायी. झारखंड में भी पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि जिस स्थानीय नीति को लेकर उनकी सरकार गिरायी गयी, उसे हेमंत सरकार नहीं बना सकी.
कांग्रेस में है भ्रष्टाचार की गंगोत्री : माधव लाल
भाजपा में शामिल होने के बाद कांग्रेस विधायक माधव लाल सिंह ने कहा कि वे पहले भी जनसंघ में रहे हैं. 12 साल तक भाजपा में भी रहे. उन्होंने कहा कि गलती से कांग्रेस में चल गये. कांग्रेस में भ्रष्टाचार की गंगोत्री बह रही है. बेईमान अफसर अच्छे पोस्टिंग पर हैं और अच्छे अधिकारी शंटिंग में हैं. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास कर रहा है. वे भाजपा में शामिल होकर मोदी के हाथ को मजबूत करेंगे.
आनेवाला समय भाजपा का : ढुल्लू महतो
विधायक ढुल्लू महतो ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश अच्छी राह पर चल पड़ा है. आनेवाला समय भाजपा का ही है. मेरा प्रयास होगा कि भाजपा और नरेंद्र मोदी के नीति सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचायें. पार्टी उन्हें जो जिम्मेवारी सौंपेगी, उसका सही ढंग से निर्वहन किया जायेगा.
देश में मोदी लहर : सत्येंद्र नाथ तिवारी
विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने अपनी अलग पहचान बनायी है. देश जनहित की राह पर चल पड़ा है. देश में नरेंद्र मोदी की लहर है. जनता भी नरेंद्र मोदी पर विश्वास कर रही है. मुङो पूरा विश्वास है कि उनके नेतृत्व में झारखंड में भी भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी.
सैनिक के रूप में काम करूंगा : अमिताभ चौधरी
झाविमो की टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ चुके पूर्व आइपीएस अमिताभ चौधरी ने कहा कि भाजपा एक महापरिवार है. इसमें मुङो जगह मिली है. जैसे मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है, वैसे ही झारखंड में विकास हो. मैं भाजपा में एक सैनिक के रूप में काम करूंगा. उन्होंने कहा कि यह सत्य है कि झारखंड एक अमीर राज्य है, जबकि यहां के लोग गरीब है. हमारा कर्तव्य है कि इस राज्य को आगे ले चलें.
देश के सच्चे सपूत हैं मोदी : लक्ष्मण सिंह
पूर्व आइजी लक्ष्मण प्रसाद सिंह ने कहा कि यह अच्छा संयोग है कि उन्हें छठ और कार्तिक माह में भाजपा से जुड़ने का सौभाग्य मिला. वे तन- मन-धन से भारत माता की रक्षा के लिए संकल्पित है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को विकास की दिशा दी है. देश की जनता नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सुरक्षित है. झारखंड में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी.
पूर्ण बहुमत की सरकार जरूरी : शीतल उरांव
पूर्व आइजी शीतल उरांव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उद्देश्य है सुशासन. झारखंड के संपूर्ण विकास के लिए यहां पर भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनना जरूरी है. इसी उद्देश्य को लेकर वे भाजपा के साथ जुड़े हैं. भाजपा भी राज्य में स्थायी सरकार देश सकती है.
कांग्रेस ने आदिवासियों को छला : किशोर एक्का
सिमडेगा के नेता किशोर एक्का ने कहा कि कांग्रेस ने यहां के ईसाई और अदिवासियों को गुमराह कर छलने का काम किया है. कांग्रेस ने इनके विकास के लिए कोई काम नहीं किया. भाजपा ने झारखंड को अलग राज्य दिलाया. वही इस राज्य का दर्द समझ सकती है. भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने से ही राज्य के सपने साकार होंगे.