केटी प्राइस को नहीं भाती तन्हाई

तीन बार शादी के बंधन में बंध चुकीं पूर्व ग्लैमर मॉडल केटी प्राइस ने कहा है कि उन्हें अकेलापन नहीं भाता और हमेशा एक पुरुष की जरुरत महसूस होती है. कांटैक्ट म्यूजिक की खबरों के मुताबिक, इस साल के शुरु में 35 वर्षीय मॉडल ने तीसरी बार कीरन हेलर के साथ शादी की है. उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:50 PM

तीन बार शादी के बंधन में बंध चुकीं पूर्व ग्लैमर मॉडल केटी प्राइस ने कहा है कि उन्हें अकेलापन नहीं भाता और हमेशा एक पुरुष की जरुरत महसूस होती है.

कांटैक्ट म्यूजिक की खबरों के मुताबिक, इस साल के शुरु में 35 वर्षीय मॉडल ने तीसरी बार कीरन हेलर के साथ शादी की है. उन्होंने बताया कि उन्हें अकेलापन पसंद नहीं है. केटी को अपने जीवन में एक पुरुष की जरुरत महसूस होती है क्योंकि जब वह बहुत अधिक पार्टियों में शामिल होती हैं तब वह अकेली तो किसी हाल में नहीं रहना चाहती हैं.

तीन बच्चों की मां प्राइस अब कीरन के पहले बच्चे को जन्म देने जा रही है.

पूर्व पति और फुटबॉल खिलाड़ी ड्वाइट योर्के से प्राइस का 11 साल का एक बेटा हर्वे है. उसके बाद दूसरे पूर्व पति पीटर एंड्रे से उनका सात साल का पुत्र जूनियर और पांच साल की पुत्री प्रिंसेज तियामी है.

Next Article

Exit mobile version