10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्यूनीशिया में धर्मनिरपेक्ष पार्टी की जीत

उत्तर अफ़्रीक़ी देश ट्यूनीशिया में हुए संसदीय चुनावों में धर्मनिरपेक्ष पार्टी निदा ट्यूनिस को जीत मिली है. ट्यूनीशिया की 217 सदस्यों वाली संसद में निदा ट्यूनिस को 85 सीटें मिली है जबकि सत्तारूढ़ इस्लामी पार्टी एन्नाहदा को 69 सीटें मिली हैं. रविवार को हुए मतदान के नतीजे पूर्वानुमानों के मुताबिक़ हैं. एन्नाहदा के नेताओं ने […]

Undefined
ट्यूनीशिया में धर्मनिरपेक्ष पार्टी की जीत 3

उत्तर अफ़्रीक़ी देश ट्यूनीशिया में हुए संसदीय चुनावों में धर्मनिरपेक्ष पार्टी निदा ट्यूनिस को जीत मिली है.

ट्यूनीशिया की 217 सदस्यों वाली संसद में निदा ट्यूनिस को 85 सीटें मिली है जबकि सत्तारूढ़ इस्लामी पार्टी एन्नाहदा को 69 सीटें मिली हैं.

रविवार को हुए मतदान के नतीजे पूर्वानुमानों के मुताबिक़ हैं.

एन्नाहदा के नेताओं ने निदा ट्यूनिस से देश में मिलीजुली सरकार बनाने का अनुरोध किया है.

लोकतांत्रिक शासन

Undefined
ट्यूनीशिया में धर्मनिरपेक्ष पार्टी की जीत 4

इन चुनावों में सत्ताधारी इस्लामी पार्टी एन्नाहदा दूसरे स्थान पर रही.

ट्यूनीशिया में 2011 में अरब क्रांति की शुरुआत हुई थी जो बाद में इलाक़े के दूसरे देशों में फैली थी.

क्रांति के बाद तत्कालीन राष्ट्रपति ज़ैनुल आबीदीन बिन अली को देश छोड़कर भागना पड़ा था.

उस क्रांति के बाद ये दूसरे चुनाव हैं. इस चुनाव में क़रीब 50 लाख पंजीकृत मतदाताओं ने हिस्सा लिया.

संवाददाताओं का कहना है कि ट्यूनीशिया में धर्मनिरपेक्ष और इस्लामी पार्टियों के बीच सत्ता का हस्तांतरण पड़ोसी देशों की तुलना में ज़्यादा आसान रहा है.

(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे फ़ेसबुक पन्ने पर भी आ सकते हैं और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें