profilePicture

एक गाना जो दूर करता है उदासी

उदास और बीमार लोगों के लिए ब्रितानी रॉक बैंड ‘क्वीन’ का गीत ‘बोहेमियन रैप्सडी’ सुनना अच्छा है. यह बात ब्रिटेन में हुए एक सर्वेक्षण में सामने आई. बीबीसी के ‘फ़ेथ इऩ द वर्ल्ड वीक’ सर्वेक्षण में जानने की कोशिश की गई कि संगीत लोगों के जीवन में कैसे बदलाव लाता है. इसके लिए करीब एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2014 1:03 PM
undefined
एक गाना जो दूर करता है उदासी 3

उदास और बीमार लोगों के लिए ब्रितानी रॉक बैंड ‘क्वीन’ का गीत ‘बोहेमियन रैप्सडी’ सुनना अच्छा है. यह बात ब्रिटेन में हुए एक सर्वेक्षण में सामने आई.

बीबीसी के ‘फ़ेथ इऩ द वर्ल्ड वीक’ सर्वेक्षण में जानने की कोशिश की गई कि संगीत लोगों के जीवन में कैसे बदलाव लाता है.

इसके लिए करीब एक हज़ार लोगों को 10 गानों का विकल्प दिया गया.

इन 10 गानों में ‘डांसिग क़्वीन’ गाना दूसरे स्थान पर रहा.

वहीं अमरीकी गायक फेरेल विलियम्स के गीत ‘हैप्पी’ को ‘क्लासिकल म्यूज़िक’ के साथ साझा तौर पर तीसरा स्थान मिला.

युवाओं को पसंद ‘हैप्पी’

इस सर्वेक्षण में शामिल होने वाले ब्रिटेन के 81 फ़ीसदी लोगों ने कहा कि उनको संगीत सुनना अच्छा लगता है.

undefined
एक गाना जो दूर करता है उदासी 4

फेरेल विलियम्स के गीत ‘हैप्पी’ को युवाओं ने पसंद किया.

वहीं 36 प्रतिशत लोगों ने माना कि वो उदास होने पर भाषण सुनना पसंद करते हैं.

लगभग 30 फ़ीसदी पुरुषों और 23 फ़ीसदी महिलाओं ने 10 गानों की सूची में ‘बोहेमियन रैप्सडी’ को पसंद किया.

जबकि 28 फ़ीसदी ने ‘डांसिग क़्वीन’ को अपनी पसंद बताया और युवाओं का सबसे पसंदीदा गाना ‘हैप्पी’ था.

इस सर्वेक्षण में 39 फ़ीसदी लोगों ने शास्त्रीय संगीत को अपनी पसंद माना. इसमें शामिल गानों की सूची में बॉब मार्ली, रॉबिन विलियम्स और माइकल जैक्सन के नाम भी शामिल थे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

Next Article

Exit mobile version