सिंगापुर में साइना की नजरें साल के पहले खिताब पर
थाईलैंड और इंडोनेशिया में खिताब बरकरार रखने में नाकाम रही भारतीय बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल कल से सिंगापुर ओपन में अपने अभियान की शुरुआत करेगी तो उसका इरादा नौ महीने के खिताब के अकाल को दूर करने का होगा. दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी साइना लगातार खराब फार्म से जूझ रही है जो थाईलैंड […]
थाईलैंड और इंडोनेशिया में खिताब बरकरार रखने में नाकाम रही भारतीय बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल कल से सिंगापुर ओपन में अपने अभियान की शुरुआत करेगी तो उसका इरादा नौ महीने के खिताब के अकाल को दूर करने का होगा.
दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी साइना लगातार खराब फार्म से जूझ रही है जो थाईलैंड और इंडोनेशिया में उसके प्रदर्शन में नजर आया. वह जहां क्रमश: क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल से बाहर हो गई. साल में अब तक साइना के नाम एक खिताब जरुर होता रहा है. इस साल वह आल इंग्लैंड और स्विस ओपन के सेमीफाइनल तक भी पहुंची लेकिन खिताब नहीं जीत सकी. उसने पिछले साल अक्तूबर से कोई खिताब नहीं जीता है.
लंदन ओलंपिक की तैयारी के लिये पिछले साल इस टूर्नामेंट में भाग नहीं ले सकी साइना की नजरें खोया फार्म हासिल करने पर होगी. उसका सामना पहले दौर में स्थानीय खिलाड़ी जुआन गू से होगा.
जुआन ने थाईलैंड ओपन में साइना को हराया. अब ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साइना की नजरें बदला चुकता करने पर होगी. राष्ट्रमंडल चैम्पियन साइना के लिये रास्ता आसान नहीं होगा क्योंकि दुनिया की 12वें नंबर की खिलाड़ी इरिको हिरोस और दुनिया की पांचवें नंबर की खिलाड़ी रेचानोक इंतानोन भी मैदान में हैं.