कांग्रेस ने भाजपा को दे दिया वॉकओवर
इधर, हेमंत ने कांग्रेस पर फोड़ा ठीकरा, कहा रांची/दुमका : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बासुकीनाथ मैदान में एक राजनीतिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी सरकार के प्रमुख सहयोगी कांग्रेस ने भाजपा को बाइपास देने का काम किया है. जरमुंडी से निर्दलीय विधायक हरिनारायण राय झामुमो में शामिल हुए. इस अवसर पर आयोजित […]
इधर, हेमंत ने कांग्रेस पर फोड़ा ठीकरा, कहा
रांची/दुमका : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बासुकीनाथ मैदान में एक राजनीतिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी सरकार के प्रमुख सहयोगी कांग्रेस ने भाजपा को बाइपास देने का काम किया है. जरमुंडी से निर्दलीय विधायक हरिनारायण राय झामुमो में शामिल हुए.
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री सोरेन ने कहा कि पार्टी राज्य की सभी 81 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. झामुमो बहुमत के साथ सरकार में वापसी करेगी.
इस दौरान श्री सोरेन ने कांग्रेस पर भी जम कर निशाना साधा. हेमंत ने कहा कि राज्य में जितनी बार राष्ट्रपति शासन लगे, वह कांग्रेस ने लगवाया है. जरमुंडी में सभा के बाद श्री सोरेन देर शाम रांची वापस लौट आये. रांची में उन्होंने मीडिया से बात करने से इनकार कर दिया.
भाजपा नहीं दे सकती हिसाब
हेमंत ने कहा कि भाजपा खुद को एक सुनामी के रूप में दर्शा रही है. ऐसी सुनामी से लोगों को फायदा नहीं होगा, नुकसान होगा. हरियाणा-महाराष्ट्र की तरह परिणाम झारखंड में उन्हें नहीं हासिल होगा. यहां भाजपा को नौ साल के कार्यकाल का हिसाब देना होगा. इन नौ सालों का हिसाब भाजपा झारखंड की जनता को नहीं दे सकती.
दो को झामुमो की बैठक
हेमंत सोरेन ने कहा कि वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति को लेकर दो नवंबर को झारखंड मुक्ति मोरचा की एक अहम बैठक बुलायी गयी है. राज्य में चुनाव को लेकर इस बैठक में चर्चा की जायेगी. इधर सभी जिला इकाईयों को भी चुनाव की तैयारी में पूरी तरह जुट जाने को कहा गया है.