अद्भुत आकृति के आम की पूजा करने को उमड़ी भीड़
मालदा : अद्भूत आम के दर्शन के लिए शिव मंदिर में भक्तों भीड़ उमड़ पड़ी है. भक्तों की भीड़ से प्रणामी भी जोरदार संग्रहित हो रही है. पुरोहित मंत्रोच्चरण कर आम की पूजा कर रहे हैं. मालदा के रतुआ थाना के आढ़ाईडांगा ग्राम पचांयत के हरीपुर गांव में इस अद्भूत आम को लेकर चर्चा जोरों […]
मालदा : अद्भूत आम के दर्शन के लिए शिव मंदिर में भक्तों भीड़ उमड़ पड़ी है. भक्तों की भीड़ से प्रणामी भी जोरदार संग्रहित हो रही है. पुरोहित मंत्रोच्चरण कर आम की पूजा कर रहे हैं. मालदा के रतुआ थाना के आढ़ाईडांगा ग्राम पचांयत के हरीपुर गांव में इस अद्भूत आम को लेकर चर्चा जोरों पर है.
आम को हरीपुर शिव मंदिर में शिव के वाहन के तौर पर रख कर पूजा की जा रही है. सबसे पहले इस आम को 55 वर्षीय विमल दास ने देखा. विमल दास पेड़ों से आम तोड़ने का काम करते हैं. चार दिन पहले हरीपुर इलाके के एक आमबागान में आम तोड़ने के दौरान उन्होंने इस अदभूत आम को देखा.
बागान के मजदूरों ने आम को निकटवर्ती शिव मंदिर में लाकर रख दिया. इसके बाद ही इसके दर्शन के लिए भीड़ उमड़ना शुरू हो गया. विमल दास ने बताया कि यह आम देखने में बिल्कुल बैल जैसा है. इसका दो सिंग भी हैं. गांव के लोग बोल रहे हैं कि स्वयं शिव का वाहन पेड़ पर आम के तौर पर आकर दर्शन दिये हैं. इस आम को श्रद्धा के साथ पूजा-अर्चना की जा रही है.
मालदा के समाज कल्याण दफ्तर के अधिकारी प्रत्यार्पण सिंह राय ने बताया कि रतुआ के हरीपुर में अद्भूत आम बरामद होने के बारे में संबंधित पंचायत की ओर से दफ्तर को कुछ अवगत नहीं कराया गया. इस मामले की जांच की जा रही है. यह सिर्फ कुसंस्कार है, इस बारे में ग्रामीणों को समझाया जायेगा.