चीन ने पूरा किया चांद से वापसी का पहला मिशन
बीजिंग : चीन ने आज चॉंद से वापसी का अपना पहला मिशन सफलतापूर्वक पूरा कर लिया और इसका मानवरहित यान धरती पर लौट आया. इसके साथ ही चीन पूर्व सोवियत संघ और अमेरिका के बाद इस तरह के मिशन को अंजाम देने वाला तीसरा देश बन गया है. पूर्व सोवियत संघ और अमेरिका चॉंद से […]
बीजिंग : चीन ने आज चॉंद से वापसी का अपना पहला मिशन सफलतापूर्वक पूरा कर लिया और इसका मानवरहित यान धरती पर लौट आया. इसके साथ ही चीन पूर्व सोवियत संघ और अमेरिका के बाद इस तरह के मिशन को अंजाम देने वाला तीसरा देश बन गया है.
पूर्व सोवियत संघ और अमेरिका चॉंद से यान की वापसी के मिशन को लगभग 40 साल पहले ही अंजाम दे चुके हैं. इस अभियान के साथ ही चीन अपने महत्वाकांक्षी अंतरिक्ष कार्यक्रम में एक कदम और आगे बढ गया.
चंद्रमा की कक्षा में लगभग एक हफ्ते पहले भेजा गया यह चीनी परीक्षण यान चीन के इनर मंगोलिया स्वायत्त क्षेत्र में आज सुबह सिजिवांग बनेर में उतरा. इसे चंद्रमा की कक्षा में जाने और धरती पर लौटने की इसकी क्षमता को परखने के लिए एक हफ्ते पहले प्रक्षेपित किया गया था.
चीन के तीन चरण कक्षा में घूमने, उतरने और अंतत: धरती पर वापस आने..वाले आठ दिवसीय चंद्रमा कार्यक्रम के निर्णायक पडाव के लिए यह एक प्रायोगिक परीक्षण था.