नेपाल में बस दुर्घटना में दस मरे, 30 घायल

काठमांडो : नेपाल के मध्य हिस्से में आज दो यात्री बसों की भिडंत में एक रुसी महिला सहित कम से कम 10 लोग मारे गए और 30 अन्य घायल हो गए. राजधानी से करीब 120 किमी दूर बासामादी जिले के मकवानपुर में तडके दो बसें राष्ट्रीय राजमार्ग पर टकरा गईं. अधिकारियों ने बताया कि हादसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2014 2:11 PM

काठमांडो : नेपाल के मध्य हिस्से में आज दो यात्री बसों की भिडंत में एक रुसी महिला सहित कम से कम 10 लोग मारे गए और 30 अन्य घायल हो गए.

राजधानी से करीब 120 किमी दूर बासामादी जिले के मकवानपुर में तडके दो बसें राष्ट्रीय राजमार्ग पर टकरा गईं. अधिकारियों ने बताया कि हादसे में दस लोग मारे गए और 30 अन्य घायल हो गए.

एकान्तीपुर न्यूज वेबसाइट की आज की खबर में कहा गया है कि 12 घायलों को समीपवर्ती भरतपुर अस्पताल ले जाया गया। इन लोगों की हालत गंभीर बताई जाती है.

पुलिस ने बताया कि हादसे में एक रुसी महिला की मौत हो गई। उसकी पहचान दारिया मोजकोवा के तौर पर हुई है. शुरुआती जांच से पता चलता है कि दोनों बस में से एक का चालक अंधाधुंध गति से वाहन चला रहा था और नियंत्रण खो बैठा जिससे दुर्घटना हुई.

Next Article

Exit mobile version