विधानसभा चुनाव: कांग्रेस की 14 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी, लोहरदगा से सुखदेव व सिसई से गीताश्री को टिकट

रांची: कांग्रेस ने अपने 14 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. पहले चरण की 13 सीटों में कांग्रेस ने आठ पर उम्मीदवार उतारे हैं. शेष सीटें राजद और जदयू के लिए छोड़ दी हैं. पार्टी की पहली सूची में आठ सीटिंग विधायकों को टिकट दिया गया है. पांकी के विधायक विदेश सिंह कांग्रेस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2014 6:32 AM

रांची: कांग्रेस ने अपने 14 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. पहले चरण की 13 सीटों में कांग्रेस ने आठ पर उम्मीदवार उतारे हैं. शेष सीटें राजद और जदयू के लिए छोड़ दी हैं. पार्टी की पहली सूची में आठ सीटिंग विधायकों को टिकट दिया गया है.

पांकी के विधायक विदेश सिंह कांग्रेस में शामिल हो गये हैं. पार्टी ने उन्हें पांकी से ही उम्मीदवार बनाया है. वहीं विश्रमपुर से विधायक रहे ददई दुबे के बेटे अजय दुबे को टिकट दिया है. कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत को लोहरदगा से उम्मीदवार बनाया है.

पूर्व आइएएस अधिकारी विनोद किस्पोट्टा को गुमला से उम्मीदवार बनाया है. डालटेनगंज से केएन त्रिपाठी, सिसई से गीताश्री उरांव, भवनाथपुर से अनंत प्रताप देव, बिशुनपुर से बॉबी भगत, मनिका से मुनेश्वर उरांव कांग्रेस प्रत्याशी बनाये गये हैं. पार्टी के केंद्रीय महासचिव मधुसूदन मिस्त्री ने उम्मीदवारों की सूची जारी की है. इससे पूर्व दिल्ली में शनिवार को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई. इसमें प्रदेश नेताओं के साथ-साथ केंद्रीय नेताओं ने प्रत्याशी के नाम पर सहमति बनायी.

66-10-5 का फॉर्मूला का तय है

सूचना के मुताबिक कांग्रेस-राजद और जदयू में गंठबंधन का खाका तैयार हो गया है. कांग्रेस को 66 सीट, राजद को 10 सीट और जदयू को पांच सीटें मिलने की चर्चा है. कांग्रेस ने पहले चरण में जदयू के लिए छत्तरपुर की सीट छोड़ी है. वहीं राजद के प्रदेश अध्यक्ष के लिए गढ़वा, विधायक संजय प्रसाद यादव के लिए हुसैनाबाद और जनार्दन पासवान के लिए चतरा पर उम्मीदवार नहीं दिया है. राजद के लिए लातेहार सीट भी छोड़ दी है.

Next Article

Exit mobile version