बाल अधिकार व बाल संरक्षण की जानकारी दी गयी

सिमडेगा : जूनियर कैंब्रिज स्कूल के सभागार में बाल सखा संस्था के तत्वावधान में बाल अधिकार एवं संरक्षण विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान बाल अधिकार, बाल संरक्षण एवं बाल अधिकार अधिनियम की जानकारी विस्तार पूर्वक उपस्थित लोगों को दी गयी. संस्था के राज्य समन्वयक पीयूष सेन गुप्ता ने राज्य में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:50 PM

सिमडेगा : जूनियर कैंब्रिज स्कूल के सभागार में बाल सखा संस्था के तत्वावधान में बाल अधिकार एवं संरक्षण विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान बाल अधिकार, बाल संरक्षण एवं बाल अधिकार अधिनियम की जानकारी विस्तार पूर्वक उपस्थित लोगों को दी गयी.

संस्था के राज्य समन्वयक पीयूष सेन गुप्ता ने राज्य में आइसीपीएस के तहत चल रहे जिला बाल संरक्षण इकाई के बारे में बताया. साथ ही बाल किशोर न्याय अधिनियम की भी जानकारी दी. उन्होंने आइसीपीएस के तहत बाल कल्याण समिति एवं किशोर न्याय बोर्ड में हो रही नियुक्ति के बारे में भी बताया.

शीतल प्रसाद ने कहा कि बाल संरक्षण के प्रति लोगों में जागरूकता लाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि इस कार्य में विशेष रूप से नवयुवकों को आगे आना होगा. सुदर्शन जी ने झारखंड राज्य में बालकों की स्थिति पर चर्चा की.

सोहन बड़ाइक ने बच्चों की सुरक्षा के लिए पत्रकारों, स्वयं सेवी संस्थाओं को भी आगे आने का आह्वान किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर पंचायत उपाध्यक्ष संतोष देवी, अधिवक्ता तेजबल शुभम, अवधेश कुमार, साधु मलुआ, प्रो सुरेश प्रसाद, पुष्पा कुमारी, डॉ अब्बास हुसैन के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version