Loading election data...

दुनिया का ध्यान हटते ही सीरिया ने बम हमले तेज किए

बेरुत : आईएस के जेहादियों के खिलाफ लडाई पर दुनिया का ध्यान केंद्रित होने के साथ ही सीरिया के शासन ने हाल के हफ्तों में खतरनाक बैरेल बम से हमले तेज कर दिए हैं. इन हमलों में बडी संख्या में नागरिक मारे गए हैं और काफी तबाही हुई है. ब्रिटेन स्थित पर्यवेक्षक समूह ‘सीरियन आब्जर्वेटरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2014 3:26 PM

बेरुत : आईएस के जेहादियों के खिलाफ लडाई पर दुनिया का ध्यान केंद्रित होने के साथ ही सीरिया के शासन ने हाल के हफ्तों में खतरनाक बैरेल बम से हमले तेज कर दिए हैं. इन हमलों में बडी संख्या में नागरिक मारे गए हैं और काफी तबाही हुई है.

ब्रिटेन स्थित पर्यवेक्षक समूह ‘सीरियन आब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ के अनुसार एक पखवाडे से भी कम समय में सीरियाई लडाकू विमानों ने कम से कम 401 के बैरेल बम गिराए हैं.

अलेप्पो में रहने वाले सामाजिक कार्यकर्ता यासीन अबू राइद ने कहा, ‘‘हमारे चारों ओर मौत है और इसकी किसी को परवाह नहीं है.’’ इस समूह का कहना है कि बीते 20 अक्तूबर से बैरेल बम हमले और दूसरे हवाई हमलों में कम से कम 232 नागरिक मारे गए हैं.

Next Article

Exit mobile version