अलीगंज : इस्लामनगर मोड़ से कुछ ही दुरी पर सोमवार की शाम बस की छत पर सवार एक युवक के विद्युत तार में स्पर्श होने सेजख्मी होने का समाचार मिला है. जानकारी के अनुसार इस्लामनगर निवासी मुनेश्वर मांझी का 30 वर्षीय पुत्र राजू मांझी इटखोलवा (यूपी) से अपने घर बस से इस्लामनगर लौट रहा था की इस्लामनगर मोड़ से कुछ ही दूरी पर वह विद्युत तार के स्पर्श में आ गया.
करंट का झटका ऐसा था कि राजू बस से नीचे आ गिरा. घायल अवस्था में परिजनों द्वारा उसे इलाज के लिए अलीगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया. जहां उसका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है.