दर्जन भर दल-बदलुओं को भाजपा का टिकट

रांची: विधानसभा चुनाव को लेकर जारी भाजपा की पहली लिस्ट में दर्जनभर दल-बदलुओं को टिकट मिला है. झाविमो से भाजपा में आये सात में से पांच विधायकों को टिकट मिला है. वहीं कुछ को निराशा हाथ लगी है. टिकट नहीं मिलनेवालों में झाविमो छोड़ कर भाजपा आये पूर्व विधायक समरेश सिंह, जमुआ के पूर्व विधायक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2014 7:59 AM

रांची: विधानसभा चुनाव को लेकर जारी भाजपा की पहली लिस्ट में दर्जनभर दल-बदलुओं को टिकट मिला है. झाविमो से भाजपा में आये सात में से पांच विधायकों को टिकट मिला है. वहीं कुछ को निराशा हाथ लगी है.

टिकट नहीं मिलनेवालों में झाविमो छोड़ कर भाजपा आये पूर्व विधायक समरेश सिंह, जमुआ के पूर्व विधायक चंद्रिका महथा, मांडर से देवकुमार धान, झाविमो से आये अजयनाथ शाहदेव का नाम शामिल है.

दूसरे दल से आनेवाले उम्मीदवारों में झामुमो, कांग्रेस, झाविमो व राजद के पूर्व विधायक व नेता शामिल हैं. इसके अलावा कुछ वैसी सीट जिस पर दूसरे दल से आये विधायक व नेता टिकट का आस लगाये हुए हैं, उन पर अभी प्रत्याशी की घोषणा नहीं हुई है. इनमें तमाड़ से जदयू छोड़ भाजपा में आये विधायक राजा पीटर, सिल्ली के अमित महतो व गोमिया विधायक माधवलाल सिंह शामिल हैं.

एक पूर्व आइएएस को छोड़ किसी को टिकट नहीं

भाजपा के पहले लिस्ट में पार्टी में शामिल होनेवाले कई पूर्व आइएएस व आइपीएस अधिकारी को निराशा हाथ लगी है. हाल में भाजपा में शामिल हुए आइएएस अधिकारी जेबी तुबिद को छोड़ किसी को टिकट नहीं मिला है. लोकसभा चुनाव के समय भाजपा में शामिल हुए विमलकीर्ति सिंह, मुख्तियार सिंह, आइपीएस अधिकारी शीतल उरांव, लक्ष्मण सिंह, मनोज मिश्र, नंदू प्रसाद, अमिताभ चौधरी का भी पहले लिस्ट में नाम नहीं है.

इनको मिला टिकट

हेमलाल मुर्म, साइमन मरांडी, चुन्ना सिंह, अनंत प्रताप देव, सत्येंद्र तिवारी, जय प्रकाश भोक्ता, निर्भय शाहाबादी,

लालचंद महतो, ढुल्लू महतो, फूलचंद मंडल, रामचंद्र चंद्रवशी, राधाकृष्ण किशोर, सुखराम उरांव.

इन्हें नहीं मिली सफलता

समरेश सिंह, देवकुमार धान व अजयनाथ शाहदेव.

तीन पूर्व अध्यक्ष भी उपकृत

भाजपा के तीन पूर्व अध्यक्ष की प्रतिष्ठा दावं पर लगेगी. पार्टी की ओर से पूर्व अध्यक्ष दिनेशानंद गोस्वामी को बहरागोड़ा, अभयकांत प्रसाद को जरमुंडी और रघुवर दास को पूर्वी सिंहभूम से टिकट मिला है.

Next Article

Exit mobile version