रांची: झारखंड की राजनीति में अजब-गजब खेल चल रहा है. नीति-सिद्धांत ताक पर है. विधायक – नेता जमीन बचाने के लिए रात भर नहीं, सेकेंड में पाला बदल रहे हैं. भवनाथपुर के विधायक अनंत प्रताप देव ने देखते-देखते राजनीतिक का चोला बदल लिया. कांग्रेस के विधायक अनंत प्रताप रविवार को एयरपोर्ट पर प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत को रिसिव करने पहुंचे. घंटा भर प्रदेश अध्यक्ष के लिए इंतजार किया. दोनों नेताओं के बीच बातचीत हुई.
इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष श्री भगत के साथ उनके घर पहुंचे. राजनीतिक हालात और पार्टी की तैयारी को लेकर दूसरे नेताओं से बातचीत की. भवनाथपुर से दुबारा उम्मीदवार बनाये गये श्री देव को पार्टी के सिंबल लेने की हड़बड़ी भी थी. उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष से कहा कि सिंबल दे दीजिए. प्रदेश अध्यक्ष ने दूसरे नेताओं को फरमान दिया कि इनको सिंबल दे दीजिए, दूर जाना है. पार्टी नेता आलोक कुमार दुबे, लाल किशोर नाथ शाहदेव सिंबल देने के लिए कांग्रेस भवन निकले. विधायक भी साथ निकले. इसके बाद विधायक की गाड़ी कांग्रेस भवन की बजाय, भाजपा कार्यालय की ओर मुड़ गयी. भवनाथपुर के उम्मीदवार पल भर में भाजपाई हो गये.
इसकी सूचना जब कांग्रेस नेताओं को मिली, तो अक -बक रह गये. इधर भाजपा कार्यालय के बाहर कांग्रेसी विधायक नरेंद्र मोदी की गुनगान कर रहे थे. अनंत प्रताप देव का कहना था कि नरेंद्र मोदी और भाजपा के नेतृत्व में ही झारखंड का विकास होगा. इधर कांग्रेस कार्यालय में अनंत प्रताप देव के लिए सिंबल इंतजार कर रहा था, उधर विधायक कमल फूल खिलाने में लग गये थे. विधायक ने भाजपा कार्यालय से ही झंडा खरीदा. इसके बाद उनकी स्कॉरपियो गाड़ी से कांग्रेस का झंडा उतर गया. विधायकों के समर्थकों ने भाजपा का झंडा लगा दिया. फिर कांग्रेसी विधायक हो गये, भाजपाई.
प्रवृति बदल रही, भाजपा का भी चरित्र उजागर
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने कहा है कि राजनीति में प्रवृत्ति बदल रही है. यह प्रवृत्ति लोकतंत्र का अपमान कर रही है. अनंत प्रताप देव ने जो कुछ किया है, वह दु:खद है. दूसरे दल में जाना ठीक है, लेकिन इस तरह से जाना राजनीतिक नैतिकता और मर्यादा नहीं है. लोकतंत्र में लोगों की आस्था ऐसे ही राजनीतिक प्रवृत्ति से खत्म होती है. पूरे प्रकरण में भाजपा का भी चरित्र उजागर हुआ है. भाजपा कह रही है कि क्षेत्रीय दलों से समझौता नहीं करना है. हमें मोदी के नेतृत्व और कार्यकर्ताओं पर भरोसा है, तो फिर इस तरह की गंदी राजनीति क्यों. भाजपा के पास स्वच्छ राजनीति पर बात करने की नैतिकता नहीं है. चुनाव से पहले विधायकों की बोली लगानी शुरू कर दी है. कांग्रेस नेता आलोक कुमार दुबे और लाल किशोर नाथ शाहदेव ने कहा है कि भाजपा का संगठन खोखला है. उन्हें अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं पर भरोसा नहीं रहा.
किन-किन विधायकों ने अब तक बदला पाला
विधायक का नाम कहां थे कहां गये
विद्युत वरण महतो झामुमो भाजपा
हेमलाल मुरमू झामुमो भाजपा
ढ़ुल्लू महतो झाविमो भाजपा
सत्येंद्रनाथ तिवारी झाविमो भाजपा
समरेश सिंह झाविमो भाजपा
जयप्रकाश भोक्ता झाविमो भाजपा
निर्भय शाहबादी झाविमो भाजपा
फूलचंद मंडल झाविमो भाजपा
चंद्रिका महथा झाविमो भाजपा
गोपाल कृष्ण पातर जदयू भाजपा
निजामुद्दीन अंसारी झाविमो झामुमो
साइमन मरांडी झामुमो भाजपा
हरिनारायण राय निर्दलीय झामुमो
अनंत प्रताप देव कांग्रेस भाजपा
चमरा लिंडा टीएमसी झामुमो