रांची : भाजपा और आजसू पार्टी मिल कर चुनाव लड़ेगी. दोनों दलों में सोमवार को सीटों का बंटवारा हो गया. दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रदेश सह चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव ने इसकी घोषणा की. गंठबंधन के तहत आजसू पार्टी आठ सीटों पर चुनाव लड़ेगी. लोहरदगा, जुगसलाई, रामगढ़, सिल्ली, चंदनकियारी, बड़कागांव, गोमिया और तमाड़ सीट से अपना प्रत्याशी देगी.
तीन दिन से चल रहा था प्रयास
भाजपा और आजसू के बीच गंठबंधन को लेकर पिछले तीन दिन से प्रयास चल रहा था. आजसू प्रमुख सुदेश महतो और विधायक चंद्र प्रकाश चौधरी ने सोमवार को दिल्ली में भाजपा के केंद्रीय नेताओं के साथ बात की. भाजपा ने हटिया सीट पर पहले ही अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी थी. इसके बदले आजसू बरही की सीट मांग रही थी, पर भाजपा ने इसे भी अस्वीकार कर दिया. बाद में आजसू की ओर से गोमिया और तमाड़ सीट पर प्रत्याशी देने की बात कही गयी.
संघ व प्रदेश के नेताओं के किया था विरोध
आजसू के साथ गंठबंधन को लेकर संघ और प्रदेश भाजपा के नेताओं ने आपत्ति जतायी थी. रांची सांसद ने अमित शाह को पत्र लिखा था. उन्होंने कहा कि था कि अगर गंठबंधन होगा, तो वह धरने पर बैठेंगे. हटिया में विधानसभा के कार्यकर्ता सम्मेलन में पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने कहा था कि अगर गंठबंधन हुआ, तो सबसे पहले वह विरोध करेंगे. संघ ने भी भाजपा को अकेले चुनाव लड़ने की सलाह दी थी. कहा था कि गंठबंधन से आजसू को फायदा होगा, न कि भाजपा को.
‘‘आजसू और भाजपा के बीच गंठबंधन हो गया है. आजसू को आठ सीटें दी गयी हैं.
अर्जुन मुंडा,भाजपा नेता सह पूर्व मुख्यमंत्री