प्रभात खबर की पहल: व्यवसायियों के साथ मतदाताओं को जागरूक करने पर आज होगी चर्चा

रांची : झारखंड में विधानसभा चुनावों में मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से प्रभात खबर मंगलवार को चेंबर भवन में प्रबुद्ध व्यवसायी व उद्यमियों के साथ बैठक करेगा. फेडरेशन चेंबर के सहयोग से की जा रही बैठक में व्यापारिक संगठनों को आमंत्रित किया जा रहा है. व्यवसायी व उद्योगपति बैठक में आयें और अपने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2014 3:31 AM

रांची : झारखंड में विधानसभा चुनावों में मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से प्रभात खबर मंगलवार को चेंबर भवन में प्रबुद्ध व्यवसायी व उद्यमियों के साथ बैठक करेगा. फेडरेशन चेंबर के सहयोग से की जा रही बैठक में व्यापारिक संगठनों को आमंत्रित किया जा रहा है. व्यवसायी व उद्योगपति बैठक में आयें और अपने सुझाव दें. आप सभी इसमें सादर आमंत्रित हैं. बैठक समय शाम 4.45 बजे से होगी.

राज्य में अस्थिर सरकार झारखंड के विकास में पिछड़ने का सबसे बड़ा कारण रहा है. हमनें 14 सालों में नौ मुख्यमंत्री व तीन बार राष्ट्रपति शासन देखे हैं. हमारे यहां ट्रांसफर-पोस्टिंग उद्योग बनता जा रहा है. भ्रष्टाचार बढ़ता जा रहा है. इस स्थिति में बदलाव की जरूरत है. हमें इस बार ऐसी सरकार चुननी है, जो पांच साल टिके. इसी के मद्देनजर प्रभात खबर ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अभियान शुरू किया है. ‘आओ हालात बदलें’ नाम से शुरू अभियान में ज्यादा स ज्यादा लोगों को जोड़ने के लिए एक रथ भी रवाना किया है. लोग स्थिर सरकार के लिए वोट करे इसके लिए प्रभात खबर विधानसभा क्षेत्रों में बैठकें कर रहा है.

चेंबर में आज वोटर कैंप
रांची : मंगलवार को फेडरेशन चेंबर में लोग अपना नाम वोटर सूची में जोड़वा सकते हैं. इसके लिए चेंबर भवन में विशेष कैंप लगाया जा रहा है. कैंप सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक रहेगा. यह जानकारी देते हुए चेंबर उपाध्यक्ष कुणाल अजमानी ने बताया कि चुनावों में ज्यादा से ज्यादा लोग वोट दे सकें इसके लिए यह कैंप लगाया जा रहा है.

चेंबर ऑन व्हील आठ से
रांची : फेडरेशन चेंबर का 20 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल राज्य के विभिन्न जिलों के दो दिवसीय दौरे पर आठ नवंबर को रवाना होगा. चेंबर ऑन व्हील नाम से किये जा रहे दौरे में बोकारो, धनबाद, देवघर, गिरिडीह तथा रामगढ़ के व्यापारियों व उद्योगपतियों के साथ बैठक कर सभी समस्याओं की जानकारी लेगा. इस दौरे से संबंधित जानकारी के लिए इवेंट मैनेजमेंट उप समिति चेयरमैन वरुण जालान से संपर्क किया जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version