हटिया से उम्मीदवार देगा राजद : ऊषा देवी
रांची : राष्ट्रीय जनता दल की ओर से हटिया विधानसभा सीट के लिए उम्मीदवार की घोषणा की जायेगी. पार्टी की महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष उषा सिंह यादव ने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने हटिया विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के संकेत दिये हैं. राजद महिला मोरचा की बैठक को संबोधित करते हुए श्रीमती […]
रांची : राष्ट्रीय जनता दल की ओर से हटिया विधानसभा सीट के लिए उम्मीदवार की घोषणा की जायेगी. पार्टी की महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष उषा सिंह यादव ने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने हटिया विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के संकेत दिये हैं. राजद महिला मोरचा की बैठक को संबोधित करते हुए श्रीमती यादव ने वार्ड और प्रखंड स्तर के कार्यकर्ताओं से चुनाव कार्य में लगने का आह्वान किया.
उन्होंने कहा कि महिला सशक्तीकरण और अन्य मुद्दों पर महिलाओं को पार्टी का सदस्य भी बनाया जायेगा. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजद के महासचिव कैलाश यादव ने महिलाओं को संगठन मजबूत करने की दिशा में पहल का आग्रह किया. इस अवसर पर राजकिशोर सिंह, लाल बिहारी शर्मा, मंतोष यादव, बबिता श्रीवास्तव, उर्मिला देवी, पूनम मौजूद थे.