अल्पसंख्यकों को टिकट देने पर पार्टियों ने अपनायी समान नीति
मनोज लाल रांची : झारखंड मुक्ति मोरचा, कांग्रेस व झारखंड विकास मोरचा ने अल्पसंख्यकों को टिकट देने में समान नीति अपनायी है. इसके तहत अब तक घोषित कुल उम्मीदवारों में से करीब 10 फीसदी (थोड़ा अधिक) सीटों पर इन दलों ने अल्पसंख्यक प्रत्याशियों को चुना है. झामुमो, कांग्रेस, जेवीएम व भाकपा के सीटों के बंटवारे […]
मनोज लाल
रांची : झारखंड मुक्ति मोरचा, कांग्रेस व झारखंड विकास मोरचा ने अल्पसंख्यकों को टिकट देने में समान नीति अपनायी है. इसके तहत अब तक घोषित कुल उम्मीदवारों में से करीब 10 फीसदी (थोड़ा अधिक) सीटों पर इन दलों ने अल्पसंख्यक प्रत्याशियों को चुना है. झामुमो, कांग्रेस, जेवीएम व भाकपा के सीटों के बंटवारे को देखने से यह स्पष्ट होता है. हालांकि अभी कुछ सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा बाकी है. वहीं भाजपा के कुल घोषित 63 उम्मीदवारों में एक भी उम्मीदवार अल्पसंख्यक नहीं है. हालांकि कुछ सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा बाकी है. झारखंड मुक्ति मोरचा ने पहली सूची में 28 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है. इनमें तीन प्रत्याशी अल्पसंख्यक हैं.
धनवार से निजामुद्दीन अंसारी, पाकुड़ से अकील अख्तर व मधुपुर से हाजी हुसैन अंसारी को प्रत्याशी बनाया गया है. वहीं झारखंड विकास मोरचा ने कुल 34 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है. इनमें चार टिकट अल्पसंख्यकों को दिये गये हैं. मधुपुर से साहिम खां, टुंडी से डा सबा अहमद, महगामा से मो शाहिद इकबाल व हजारीबाग से मुन्ना मल्लिक प्रत्याशी बनाये गये हैं. इसी तरह कांग्रेस ने 14 सीटों की घोषणा की है.
इसमें दो सीट गांडेय व धनबाद अल्पसंख्यक उम्मीदवारों को दिये गये हैं. गांडेय से सरफराज अहमद व धनबाद से मन्नान मल्लिक को प्रत्याशी बनाया गया है. राजद ने पहले चरण के लिए पांच उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. इनमें एक भी अल्पसंख्यक नहीं हैं. फिलहाल आजसू व अन्य दलों के प्रत्याशियों के नामों की घोषणा बाकी है. इधर, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने भी 23 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है. उसमें से तीन सीटों के लिए अल्पसंख्यक प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गयी है.
पार्टी ने बेरमो से अफताब आलम, हजारीबाग से रजी अहमद व पांकी से मनाजरुल हक को पार्टी प्रत्याशी बनाया है. भाकपा माले ने अपने 24 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा अब तक की है. इसमें से दो प्रत्याशी अल्पसंख्यक हैं. रांची से नदीम खान और डुमरी से मकसूद अंसारी को प्रत्याशी बनाया गया है.