भाजपा के बागियों ने दिया इस्तीफा, अध्यक्ष को सुनायी खरी-खोटी

रांची : भाजपा की ओर से टिकट बंटवारे को लेकर विरोध के स्वर उठने लगे हैं. टिकट नहीं पाने वाले दावेदारों ने खुल कर नाराजगी जाहिर की. प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र राय से मिल कर अपना इस्तीफा सौंपा और खरी-खोटी सुनायी. नाराज नेता सत्यानंद भोक्ता और गणोश गंझू ने इस्तीफा देने के बाद कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2014 4:16 AM

रांची : भाजपा की ओर से टिकट बंटवारे को लेकर विरोध के स्वर उठने लगे हैं. टिकट नहीं पाने वाले दावेदारों ने खुल कर नाराजगी जाहिर की. प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र राय से मिल कर अपना इस्तीफा सौंपा और खरी-खोटी सुनायी. नाराज नेता सत्यानंद भोक्ता और गणोश गंझू ने इस्तीफा देने के बाद कहा कि टिकट बंटवारे में भेदभाव किया गया है. वर्षो से पार्टी की सेवा करने वाले कार्यकर्ताओं की अनदेखी की गयी है. पार्टी दूसरे दलों से आने वाले नेताओं को तरजीह दे रही है.

इससे ग्रास रूट के कार्यकर्ताओं में नाराजगी है. इधर दुखा भगत भी टिकट नहीं मिलने से नाराज है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार श्री भगत भी झाविमो का दामन थाम सकते हैं. टिकट नहीं मिलने पर दूसरे दल से आये कई नेताओं ने फिर से पाला बदलने का मन बनाया है. इसमें से कई नेताओं को तो दूसरे दलों से चुनाव लड़ने के ऑफर भी मिले हैं. सूचना है कि चुनाव से पहले पार्टी में आने वाले कई नेता दूसरे दल का दामन थाम सकते हैं.
इधर भाजपा में शामिल हुए नेता अमित महतो ने कहा कि पार्टी ने रणनीति के तहत आजसू के साथ गंठबंधन करने का निर्णय लिया है. यह पूछे जाने पर क्या वे चुनाव लड़ेंगे? उन्होंने कहा कि इस पर पार्टी को निर्णय लेना है.

Next Article

Exit mobile version