तिलेश्वर की पत्नी को टिकट दे सकता है झामुमो

रांची : स्वर्गीय तिलेश्वर साहू की पत्नी साबी देवी को झामुमो टिकट दे सकता है. सूत्रों ने बताया कि वह लगातार पार्टी से संपर्क में हैं. गौरतलब है कि पूर्व में आजसू ने उन्हें टिकट देने का आश्वासन दिया था. पर आजसू-भाजपा गंठबंधन में यह सीट भाजपा के खाते में चली गयी. भाजपा ने वहां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2014 5:36 AM

रांची : स्वर्गीय तिलेश्वर साहू की पत्नी साबी देवी को झामुमो टिकट दे सकता है. सूत्रों ने बताया कि वह लगातार पार्टी से संपर्क में हैं. गौरतलब है कि पूर्व में आजसू ने उन्हें टिकट देने का आश्वासन दिया था. पर आजसू-भाजपा गंठबंधन में यह सीट भाजपा के खाते में चली गयी. भाजपा ने वहां से उमाशंकर अकेला को टिकट दिया है. इधर मौके देखते हुए झामुमो ने साबी देवी से संपर्क किया है. सूत्रों ने बताया कि उन्होंने लगभग सहमति दे दी है. एक दो दिनों में उन्हें झामुमो में शामिल किया जा सकता है.

आजसू-भाजपा का गंठबंधन अवैध : झामुमो

रांची . आजसू और भाजपा के गंठबंधन को अवैध गंठबंधन करार देते हुए झामुमो के प्रवक्ता विनोद पांडेय ने कहा कि झारखंड के दोहन के लिए यह गंठबंधन हुआ है. जो भाजपा कल तक अकेले चुनाव लड़ने का दंभ भर रही थी, वो झामुमो के अकेले लड़ने के फैसले से घबरा कर आजसू के साथ गंठबंधन कर ली. देश के एक बड़े औद्योगिक घराने के हस्तक्षेप के बाद ही भाजपा नेतृत्व इसके लिए तैयार हुआ. भाजपा का प्रदेश नेतृत्व ठगा सा महसूस कर रहा है.

Next Article

Exit mobile version