झामुमो के टिकट के लिए 50 हजार फीस

रांची : झामुमो का टिकट चाहिए, तो इसके लिए आवेदन देना होगा. आवेदन के साथ 50 हजार रुपये की फीस भी देनी होगी. फीस नकद या डिमांड ड्राफ्ट के रूप में ही स्वीकार की जायेगी. डीडी झामुमो केंद्रीय कमेटी के नाम से ली जा रही है. झामुमो ने आवेदकों के लिए यह शर्त रखी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2014 5:40 AM

रांची : झामुमो का टिकट चाहिए, तो इसके लिए आवेदन देना होगा. आवेदन के साथ 50 हजार रुपये की फीस भी देनी होगी. फीस नकद या डिमांड ड्राफ्ट के रूप में ही स्वीकार की जायेगी. डीडी झामुमो केंद्रीय कमेटी के नाम से ली जा रही है. झामुमो ने आवेदकों के लिए यह शर्त रखी है.

इधर, झामुमो के बरियातू स्थित केंद्रीय कार्यालय में आवेदकों की लंबी कतार लग रही है. कोई नकद, तो कोई डीडी लेकर पहुंच रहे हैं. पार्टी के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य सारे आवेदन ले रहे हैं. वहीं सभी को रसीद भी दे रहे हैं. श्री भट्टाचार्य बताते हैं कि जिला अध्यक्ष से अनुशंसा कराने के बाद आवेदन को देना पड़ता है.

इसके बाद पार्टी का शीर्ष नेतृत्व एक-एक आवेदनों पर विचार करता है. इसके बाद जिला अध्यक्ष से बात की जाती है. जीतने की संभावना वाले उम्मीदवारों के नाम पर ही अंतिम रूप से मुहर लगेगी. श्री भट्टाचार्य ने कहा कि यह फीस सबके लिए अनिवार्य है. विधानसभा अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता ने फीस जमा किया है और आवेदन भी दिया है. इसी तरह झामुमो के तमाम सीटिंग एमएलए भी आवेदन जमा कर रहे हैं और फीस भी दे रहे हैं. राशि पार्टी फंड में जमा हो रही है.

हो रही है लॉबिंग
प्रत्याशी को सीएम आवास से लेकर मोरहाबादी आवास व बरियातू कार्यालय तक लॉबिंग करनी पड़ती है. एक प्रत्याशी ने बताया कि पहले सीएम आवास गया. फिर शिबू सोरेन के आवास पर भी गया. गुरुजी से आशीर्वाद मिला है. टिकट मिल जाये, तो पार्टी की झोली में सीट लाकर रख देंगे.

Next Article

Exit mobile version