बेटे अभिषेक की ‘हैप्पी न्यू ईयर’ पर बरसीं जया

जया बच्चन अपने बेटे अभिषेक बच्चन की फ़िल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ पर जमकर बरसीं. शाहरुख़ ख़ान, दीपिका पादुकोण और अभिषेक बच्चन अभिनीत ‘हैप्पी न्यू ईयर’ की कामयाबी पर जहाँ अमिताभ बच्चन बढ़-चढ़कर सोशल मीडिया पर बातें कर रहे हैं ऐसे में उनकी पत्नी का फ़िल्म के बारे में बयान चौंकाने वाला है. डेक्कन क्रॉनिकल के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2014 3:22 PM
undefined
बेटे अभिषेक की 'हैप्पी न्यू ईयर' पर बरसीं जया 3

जया बच्चन अपने बेटे अभिषेक बच्चन की फ़िल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ पर जमकर बरसीं.

शाहरुख़ ख़ान, दीपिका पादुकोण और अभिषेक बच्चन अभिनीत ‘हैप्पी न्यू ईयर’ की कामयाबी पर जहाँ अमिताभ बच्चन बढ़-चढ़कर सोशल मीडिया पर बातें कर रहे हैं ऐसे में उनकी पत्नी का फ़िल्म के बारे में बयान चौंकाने वाला है.

डेक्कन क्रॉनिकल के मुताबिक़ जया बच्चन ने ये बात मुंबई में हुए एक साहित्य सम्मेलन पर कही.

फ़िल्म से नाख़ुश

बेटे अभिषेक की 'हैप्पी न्यू ईयर' पर बरसीं जया 4

उन्होंने कहा, "बीते कुछ सालों में मैंने हैप्पी न्यू ईयर जैसी बेवक़ूफ़ाना फ़िल्म नहीं देखी. मैंने तो ये बात फ़िल्म के मुख्य कलाकारों को भी बताई. मैंने ये फ़िल्म इसलिए देखी क्योंकि अभिषेक भी इसमें थे. मैंने उससे कहा कि तुम सचमुच अच्छे कलाकार हो क्योंकि कैमरे के सामने इतनी मूर्खतापूर्ण हरकतें करना भी एक साहस की बात है."

साहित्य और सिनेमा के संबंध पर आधारित एक चर्चा में बोलते हुए उन्होंने कहा, "आज सिनेमा का मतलब सिर्फ़ व्यापार रह गया है, कला नहीं. आज की फ़िल्मों में जो दिखाया जाता है, मैं वैसा कर ही नहीं सकती. इसलिए फ़िल्में नहीं करती."

वहीं अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर लिखा, "वाह, हैप्पी न्यू ईयर ने दुनिया भर में 300 करोड़ की कमाई कर ली है. शाहरुख़ और फ़राह को बधाई.. तो फ़राह ख़ान हम एक साथ कब काम कर रहे हैं.. हाहा"

(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

Next Article

Exit mobile version