इंटरनेट सर्च इंजन ‘गूगल’ ने इंटरनेट पर हिंदी में मौजूद ख़ास, उपयोगी जानकारियों और लेखों को पाठकों तक पहुँचाने के लिए विशेष वेबसाइट शुरू की है.
एक ही जगह सभी हिंदी लेख उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुरू की गई गूगल की हिंदी वेब डॉटकॉम पर टेक्नोलॉजी, संगीत, फ़ैशन, नौकरी, करियर, खेल आदि वेबसाइटों, ब्लॉग, ऐप्स और वीडियो के ज़रूरी लिंक मौजूद होंगे.
भारत की राजधानी दिल्ली में सोमवार को आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में गूगल ने पत्रकारों को इस वेबसाइट की जानकारी दी.
कंपनी ने हिंदी भाषी लोगों तक पहुंचने की अपनी हाल की दूसरी कोशिशों के बारे में भी जानकारी दी.
40 करोड़ हिंदी भाषी
गूगल ने हिंदी भाषियों के लिए तैयार किए गए हिंदी वॉयस सर्चर और ऐंड्रॉयड डिवाइस के लिए मुफ़्त वर्चुअल की-बोर्ड का भी ज़िक्र किया.
ऐंड्रॉयड डिवाइस का वर्चुअल की-बोर्ड इंटरनेट यूज़र्स को देवनागरी लिपि में टाइप करने की सहूलियत देता है.
गूगल के मुताबिक़ भारत के 19 करोड़ 80 लाख अंग्रेज़ी भाषी पहले से ऑनलाइन हैं, लेकिन बाक़ी 1 अरब 20 करोड़ लोगों की पहुंच से इंटरनेट अभी भी दूर है.
इंटरनेट से वंचित रहने वालों में भारत के 40 करोड़ हिंदी भाषी भी शामिल हैं.
गूगल के सर्च चीफ़ भारत में पैदा हुए अमित सिंघल ने बीबीसी को बताया कि गूगल हिंदी सेवा के चाहने वालों में उनकी मां भी शामिल हैं.
(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे फ़ेसबुक पन्ने पर भी आ सकते हैं और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)