नगाड़ों की थाप पर नाचते नजर आये युवा
फोटो,नं.- 3 बी (जुलूस के दौरान नाचते युवा )जमुई . मुहर्रम के दौरान विभिन्न अखाड़ा समितियों द्वारा निकाले गये जुलूस में ढोलक, नगाड़ों की थाप पर दर्जनों युवा नाचते-झूमते नजर आये. इस दौरान युवाओं में काफी उत्साह देखा गया. युवाओं ने बताया कि मोहम्मद साहब के नाती अलही सलाम और उनके परिवार के लोगों की […]
फोटो,नं.- 3 बी (जुलूस के दौरान नाचते युवा )जमुई . मुहर्रम के दौरान विभिन्न अखाड़ा समितियों द्वारा निकाले गये जुलूस में ढोलक, नगाड़ों की थाप पर दर्जनों युवा नाचते-झूमते नजर आये. इस दौरान युवाओं में काफी उत्साह देखा गया. युवाओं ने बताया कि मोहम्मद साहब के नाती अलही सलाम और उनके परिवार के लोगों की शहादत की याद में मुहर्रम का त्योहार मनाया जाता है. प्रत्येक वर्ष मुहर्रम के दसवीं को जुलूस निकाला जाता है. जिसमें युवाओं के द्वारा एक से बढ़कर एक करतब दिखाया जाता है और ढोलक व नगाड़ों की थाप पर नाच-झूमकर युवा अपने उत्साह का प्रदर्शन करते है.