ग्रामीणों में है भय और दहशत का माहौल

बरहट . मलयपुर थाना क्षेत्र के देवाचक गांव में 13 वर्षीय स्कूली छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला भले ही पहला हो. लेकिन इस गांव में अपराधियों को तांडव इस कदर है कि देवाचक गांव घुसते ही आम जनों के चेहरे पर भय व्याप्त हो जाता है. ग्रामीणों की मानें तो वर्षों पूर्व देवाचक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2014 11:02 PM

बरहट . मलयपुर थाना क्षेत्र के देवाचक गांव में 13 वर्षीय स्कूली छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला भले ही पहला हो. लेकिन इस गांव में अपराधियों को तांडव इस कदर है कि देवाचक गांव घुसते ही आम जनों के चेहरे पर भय व्याप्त हो जाता है. ग्रामीणों की मानें तो वर्षों पूर्व देवाचक गांव के एक अपराधी के भय के कारण खेलारी सिंह अपना घर व जायदाद छोड़ कर अपनी जान बचाने के लिए रातोंरात परिवार समेत चले गये थे. दबंगों की दबंगता के कारण कई लोग पूर्व में भी गांव छोड़ चुके है. ग्रामीणों में दबंगों के दबंगई से भय का आलम यह है कि एसपी उपेंद्र प्रसाद सिंह ने मंगलवार को जब देवाचक पहुंच कर घटना की जानकारी लेनी चाही तो किसी ने भी कुछ भी बताने से इंकार कर दिया. दुष्कर्म पीडि़त बच्ची के परिजनों की मानें तो दबंगों द्वारा बार-बार जान से मारने की धमकी हमलोगों को दी जा रही है. इस घटना के आरोपी खुलेआम बाहर घूम रहे है. जिससे पीडि़ता के परिजनों में काफी भय का माहौल है. इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष नवनीश कुमार ने बताया कि आरोपियों के सभी ठिकानों पर पुलिस छापेमारी कर ही है. आरोपी शीघ्र ही सलाखों के पीछे होंगे.

Next Article

Exit mobile version