तांती समाज के लोगों ने पीडि़ता से की मुलाकात
बरहट . मलयपुर थाना क्षेत्र के देवाचक गांव की दुष्कर्म की शिकार 13 वर्षीय युवती से मंगलवार को सदर अस्पताल में तांती समाज के लोगों ने मुलाकात की और सहयोग के रुप में पांच हजार रुपये की राशि दिया. इस बाबत जानकारी देते हुए तांती समाज के अशोक कुमार ने बताया कि अगर 24 घंटे […]
बरहट . मलयपुर थाना क्षेत्र के देवाचक गांव की दुष्कर्म की शिकार 13 वर्षीय युवती से मंगलवार को सदर अस्पताल में तांती समाज के लोगों ने मुलाकात की और सहयोग के रुप में पांच हजार रुपये की राशि दिया. इस बाबत जानकारी देते हुए तांती समाज के अशोक कुमार ने बताया कि अगर 24 घंटे के अंदर दुष्कर्म के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो हमारे समाज के लोग धरना-प्रदर्शन करने को बाध्य हो जायेंगे.