विभिन्न जगहों पर निकाला गया तजिया जुलूस
सोनो. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव में मुहर्रम के अवसर पर तजिया जुलूस निकाला गया. जुलूस के दौरान युवकों ने हथियारों के साथ कई प्रकार के करतब दिखाये. जुलूस में महिलाओं व बच्चे बड़ी संख्या में शामिल थे. तजिया को लेकर अखाड़े पर आये और वहां भी करतब आदि का आयोजन किया गया. सोनो थाना […]
सोनो. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव में मुहर्रम के अवसर पर तजिया जुलूस निकाला गया. जुलूस के दौरान युवकों ने हथियारों के साथ कई प्रकार के करतब दिखाये. जुलूस में महिलाओं व बच्चे बड़ी संख्या में शामिल थे. तजिया को लेकर अखाड़े पर आये और वहां भी करतब आदि का आयोजन किया गया. सोनो थाना क्षेत्र में 36 जगहों पर लाइसेंस धारी तजिया व चरकापत्थर क्षेत्र में 26 जगहों से लाइसेंसधारी तजिया निकाला गया. सोनो थाना क्षेत्र में 7 अखाड़े व चरकापत्थर थाना क्षेत्र में चार जगहों पर अखाड़े चिह्नित है. गांव के निकले जुलूस सभी अखाड़ों पर मिले.