रास्ते को लेकर पनपा तनाव पहल के बाद समाप्त
सोनो . धार्मिक जुलूस को लेकर प्रखंड का सबसे संवेदनशील गंदर गांव में मंगलवार को तजिया जुलूस के दौरान रास्ते को लेकर पुन: तनाव की स्थिति बन गयी. जिसे फौरन प्रशासनिक व स्थानीय बुद्धिजीवियों द्वारा पहल करते हुए समाप्त कर दिया गया. इसके पश्चात जुलूस शांतिपूर्ण ढंग से निकला. दरअसल तजिया जुलूस के रास्ते में […]
सोनो . धार्मिक जुलूस को लेकर प्रखंड का सबसे संवेदनशील गंदर गांव में मंगलवार को तजिया जुलूस के दौरान रास्ते को लेकर पुन: तनाव की स्थिति बन गयी. जिसे फौरन प्रशासनिक व स्थानीय बुद्धिजीवियों द्वारा पहल करते हुए समाप्त कर दिया गया. इसके पश्चात जुलूस शांतिपूर्ण ढंग से निकला. दरअसल तजिया जुलूस के रास्ते में एक जगह खेत में बाड़ा लगे होने के कारण युवकों द्वारा हटाया जाने लगा. जिसका दूसरे पक्ष के लोगों ने विरोध किया. तनाव की खबर मिलते ही थानाध्यक्ष विजय कुमार यादवेंदु,सरपंच अर्जुन सिंह,गंदर विकास समिति अध्यक्ष राकेश सिंह,पैक्स अध्यक्ष कुंदन यादव आदि ने मौके पर पहुंच कर मामले का फौरन समाधान निकाला. बताते चलें कि सरस्वती पूजा और मुहर्रम के दौरान रास्ते के चयन को लेकर कुछ वर्षों से गंदर में तनाव होता रहा है. हालांकि विधायक सुमित कुमार सिंह व प्रशासन के सार्थक के प्रयास से सुलझता जा रहा है.