कुदरत का करिश्मा: 15 दिन की बच्ची का निकला दांत
रांची: लेक रोड की एक 15 दिन की बच्ची का दांत निकलने की खबर मंगलवार को दिन भर सुर्खियों में रही. बच्ची को लेकर उसके परिजन दंत रोग विशेषज्ञ डॉ विशाल भगत के पास पहुंचे, जहां चिकित्सक ने बच्ची के दांत को निकाला. इस संबंध में डॉ भगत ने बताया कि बच्ची मसूड़े के नीचे […]
रांची: लेक रोड की एक 15 दिन की बच्ची का दांत निकलने की खबर मंगलवार को दिन भर सुर्खियों में रही. बच्ची को लेकर उसके परिजन दंत रोग विशेषज्ञ डॉ विशाल भगत के पास पहुंचे, जहां चिकित्सक ने बच्ची के दांत को निकाला. इस संबंध में डॉ भगत ने बताया कि बच्ची मसूड़े के नीचे का दो दांत जन्म के समय ही आ गया था.
इससे बच्ची को दूध पीने में समस्या हो रही थी. वहीं ऊपर का मसूढ़ा छिल जा रहा था. ऑपरेशन के बाद बच्ची के दोनों दांतों को निकाला गया. चिकित्सक ने बताया: यह करोड़ों में एक बच्चे को होता है. दांत निकालने के बाद बच्ची को समस्या से निजात मिल गया है.