झारखंड विधानसभा चुनाव: पहले चरण के मतदान के लिए आज नामांकन का अंतिम दिन

झारखंड विधानसभा के पहले चरण के वोट के लिए प्रत्याशी बुधवार दिन के तीन बजे तक ही नामांकन दाखिल कर सकते हैं. पहले चरण में 25 नवंबर को 13 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होंगे. सोमवार तक इन विधानसभा क्षेत्रों में 54 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था. मंगलवार को अवकाश के कारण नामांकन नहीं हुआ. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2014 1:42 AM

झारखंड विधानसभा के पहले चरण के वोट के लिए प्रत्याशी बुधवार दिन के तीन बजे तक ही नामांकन दाखिल कर सकते हैं. पहले चरण में 25 नवंबर को 13 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होंगे. सोमवार तक इन विधानसभा क्षेत्रों में 54 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था. मंगलवार को अवकाश के कारण नामांकन नहीं हुआ. नामांकन पत्रों की जांच सात को होगी. प्रत्याशी 10 नवंबर तक नाम वापस ले सकेंगे. नामांकन प्रक्रिया पूरी होते ही विभिन्न दल चुनाव प्रचार की तैयारी में जुट गये हैं.

मोदी की हर लोकसभा क्षेत्र में एक चुनावी सभा

रांची: भाजपा झारखंड में विधानसभा चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लड़ रही है. झारखंड में सभी 14 लोकसभा क्षेत्र में नरेंद्र मोदी एक-एक सभा करेंगे. इसके अतिरिक्त तीन अन्य चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. भाजपा इसकी तैयारी में जुट गयी है. मोदी की सभा को लेकर फीडबैक लिया जा रहा है. ऐसे स्थलों को चयन किया जा रहा है, जहां से अधिक से अधिक विधानसभा क्षेत्र को कवर किया जा सके.

शनिवार व रविवार को ही सभा : संसद का शीतकालीन सत्र 24 नवंबर से तय है. यह एक माह तक चलेगा. ऐसे में पार्टी कोशिश कर रही है कि नरेंद्र मोदी की सभा के लिए शनिवार या रविवार की तिथि तय की जाये. छुट्टी का दिन होने पर सभाओं में काफी संख्या में लोग जुटेंगे.

राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत स्टार प्रचारकों का लगेगा जमावड़ा : पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित कई केंद्रीय मंत्रियों के कार्यक्रम की भी तैयारी कर रही है. इसके अलावा भाजपा शासित प्रदेश के मंत्री भी चुनावी सभाओं में हिस्सा लेंगे. सभाओं के लिए स्टार प्रचारकों की सूची तैयार की जा रही है.

सोनिया व राहुल गांधी सहित कई नेता पहुंचेंगे

रांची: पहले चरण के चुनाव प्रचार में कांग्रेस कई स्टार प्रचारक को लगायेगी. कांग्रेस की ओर से चुनाव प्रचार करने पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, उपाध्यक्ष राहुल गांधी सहित स्टार प्रचारक राज बब्बर, मो अजहरुद्दीन और अभिनेत्री नगमा आयेंगे. पार्टी ने कई केंद्रीय नेताओं को भी चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी सौंपी है. पार्टी प्रवक्ता लाल किशोर नाथ शाहदेव ने बताया : पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह, डॉ शकील अहमद, गुलाम नबी आजाद, ऑस्कर फर्नाडिंस, ज्योतिरादित्य सिंधिया, सचिन पायलट, अजय माकन, जीतेंद्र सिंह, राशिद अलवी, हरीश रावत, वीरभद्र सिंह, सलमान खुर्शीद, दीपा दास मुंशी, अधीर रंजन चौधरी, शोभा ओजा, राजीव सातव व नदीम जावेद भी झारखंड में चुनाव प्रचार करने आयेंगे. प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत, प्रभारी बीके हरि प्रसाद, सुबोधकांत सहाय, प्रदीप बलमुचु, फुरकान अंसारी, अजय कुमार, आलमगीर आलम, धीरज साहू, केएन त्रिपाठी, बन्ना गुप्ता, मनोज यादव, गुलफाम मुजीबी, आभा सिन्हा व मंजूर अहमद अंसारी भी प्रचार अभियान में रहेंगे.

पहले चरण में यहां होना है मतदान

चतरा (एससी), गुमला (एसटी), बिशुनपुर (एसटी), लोहरदगा (एसटी), मनिका (एसटी), लातेहार (एससी), पांकी, डालटनगंज, विश्रमपुर, छत्तरपुर (एससी), हुसैनाबाद, गढ़वा व भवनाथपुर

झामुमो: तीसरी सूची में तीन प्रत्याशी

रांची. झामुमो ने प्रथम चरण की तीन सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. प्रथम चरण में कुल 13 सीटों पर चुनाव होने हैं. इनमें 10 सीटों पर पार्टी ने पहले ही प्रत्याशी की घोषणा कर दी थी.

झाविमो

पार्टी से गढ़वा से बदला प्रत्याशी, अनिता दत्त की जगह वीरेंद्र साव को उतारा. अनिता दत्त भाजपा से झाविमो में शामिल हुई थीत्न बिशुनपुर से विमल असुर को उतारा है.

Next Article

Exit mobile version