18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हटिया सीट पर अड़े कार्यकर्ता सुदेश के विरोध में प्रदर्शन

रांची/रातू : आजसू पार्टी की ओर से गंठबंधन के लिए हटिया सीट छोड़ने पर कार्यकर्ता विद्रोह पर उतर आये हैं. हटिया विधानसभा क्षेत्र में कई जगहों पर निवर्तमान आजसू विधायक नवीन जायसवाल के समर्थन में प्रदर्शन किया गया. आजसू पार्टी के प्रमुख सुदेश महतो का पुतला जला कर पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने विरोध जताया. […]

रांची/रातू : आजसू पार्टी की ओर से गंठबंधन के लिए हटिया सीट छोड़ने पर कार्यकर्ता विद्रोह पर उतर आये हैं. हटिया विधानसभा क्षेत्र में कई जगहों पर निवर्तमान आजसू विधायक नवीन जायसवाल के समर्थन में प्रदर्शन किया गया. आजसू पार्टी के प्रमुख सुदेश महतो का पुतला जला कर पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने विरोध जताया. मंगलवार काठीटांड़ चौक पर सुदेश महतो का पुतला फूंका गया. राजेंद्र राय के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कहा कि आजसू प्रमुख ने स्वार्थ की खातिर हटिया सीट भाजपा को दे दी है.
कार्यकर्ता नवीन जायसवाल से किसी भी कीमत पर हटिया सीट से चुनाव लड़ने की मांग कर रहे थे. मौके पर बड़े पंडित, प्रदीप महतो, इमरान अंसारी, हिमांशु चौबे, कृष्णा भगत सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे. इधर, पिस्का नगड़ी स्थित चेकपोस्ट चौक के पास भी सुदेश महतो का पुतला दहन किया गया. प्रदर्शन में गुड्डू उरांव, महावीर महतो, अयोध्या महतो, गुलरेज अंसारी, बैजनाथ उरांव, छोटन महतो, रमेश महतो, मगन महतो, मोहन महतो, राजेंद्र महतो, जलधर महतो, राजेश नायक, विनोद केसरी, मोहन कुशवाहा, मधु महतो,सबुरा महतो, चूड़ामणि महतो, अशोक उरांव, राजेश महतो, मधु कच्छप, भोला केसरी, जगदेव राम, कमलेश ओहदार व सुरेंद्र महतो सहित अन्य लोग शामिल हुए.
नवीन जायसवाल झाविमो के संपर्क में
रांची : आजसू के हटिया से विधायक नवीन जायसवाल गंठबंधन में अपनी सीट भाजपा के हिस्से में जाने के बाद झाविमो से संपर्क में हैं. वह झाविमो के टिकट पर हटिया से चुनाव लड़ सकते हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नवीन ने झाविमो के नेताओं से संपर्क भी साधा है. झाविमो नेताओं ने इस मुद्दे पर बाबूलाल मरांडी से बात भी की है. एक -दो दिनों में नवीन जायसवाल को लेकर पार्टी फैसला कर सकती है. श्री जायसवाल को झाविमो ने प्रत्याशी बनाया, तो मुकाबला रोचक होगा. हटिया सीट पर अभी शह-मात का खेल चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें