Advertisement
गंठजोड़ को लेकर राजद के प्रस्ताव को झामुमो ने ठुकराया
सीटिंग सीटों पर गंठबंधन पर झामुमो तैयार नहीं रांची : राजद की ओर से सीटिंग सीटों पर समझौते के प्रस्ताव को झामुमो ने सिरे नकार दिया है. दिल्ली में झामुमो और राजद के साथ हुई बातचीत में झामुमो ने इस तरह के गंठबंधन से इनकार कर दिया है. मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार हिमांशु शेखर चौधरी […]
सीटिंग सीटों पर गंठबंधन पर झामुमो तैयार नहीं
रांची : राजद की ओर से सीटिंग सीटों पर समझौते के प्रस्ताव को झामुमो ने सिरे नकार दिया है. दिल्ली में झामुमो और राजद के साथ हुई बातचीत में झामुमो ने इस तरह के गंठबंधन से इनकार कर दिया है. मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार हिमांशु शेखर चौधरी ने कहा कि सीटिंग सीटों पर गंठबंधन क्या होता है.
जब कोई गंठबंधन ही नहीं हो रहा है, तो सीटिंग सीटों पर गंठबंधन का क्या मतलब हो जायेगा.झामुमो ने सेक्यूलर ताकतों को एक साथ करना चाहा था, पर कुछ लोगों के कारण यह नहीं हो सका. ऐसे में अब कोई मतलब नहीं रह जाता. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 81 सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान कर चुके हैं.
पार्टी अब पूरी तैयारी में जुट गयी है. लगभग तीन दर्जन सीटों पर प्रत्याशी की घोषणा कर दी गयी है. कार्यकर्ता अब चुनाव में जुट गये हैं. गौरतलब है कि राजद के प्रेमचंद गुप्ता व जयप्रकाश यादव ने नयी दिल्ली में गंठबंधन की कोशिश की थी. राजद की ओर से प्रस्ताव दिया गया था कि कम से कम सीटिंग सीटों पर एक दूसरे के खिलाफ प्रत्याशी न दें, पर झामुमो ने इससे इनकार कर दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement