प्रतिनिधि बदलते रहे समस्या जस की तस

गोविंद पासवान, मनिका मनिका विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने कई प्रतिनिधि बदले, पर आज भी समस्या जस की तस है. यहां ना तो रोजगार के लिए कोई साधन सृजित हुए, ना ही विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा की व्यवस्था मिली. हर चुनाव में तो नेताओं ने लंबे -लंबे वायदे किय़े लेकिन चुनाव जीतने के बाद उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2014 7:59 AM

गोविंद पासवान, मनिका

मनिका विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने कई प्रतिनिधि बदले, पर आज भी समस्या जस की तस है. यहां ना तो रोजगार के लिए कोई साधन सृजित हुए, ना ही विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा की व्यवस्था मिली. हर चुनाव में तो नेताओं ने लंबे -लंबे वायदे किय़े लेकिन चुनाव जीतने के बाद उन्होंने समस्याओं की ओर ध्यान नहीं दिया.

मनिका प्रखंड मुख्यालय से मात्र तीन किलोमीटर की दूरी पर सिंजो गांव का भंवराहा टोला है, जहां आज तक किसी जनप्रतिनिधियों की निगाह नहीं गयी़ यहां सभी घरों में आदिवासी समुदाय के लोग निवास करते हैं़ वे लोग आज भी चुआं से पानी निकाल कर पीते हैं़ लोगों के घरों में आज तक बिजली नहीं पहंची़ प्रखंड की बड़काडीह पंचायत के गांव में भी आज तक बिजली नहीं पहुंची़ मनिका विधानसभा सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है़

कार्यो को प्राथमिकता दी : हरिकृष्ण

मनिका विधानसभा क्षेत्र के वर्तमान विधायक हरिकृष्ण सिंह का दावा है कि उनके कार्यकाल में कई महत्वपूर्ण काम हुए. जनता के कार्यो को प्राथमिकता दी़ क्षेत्र में सड़कों की स्थिति पहले से बेहतर हुई है. मेरे प्रयास से मनिका में मॉडल स्कूल खुला. लातेहार में डिग्री कॉलेज के लिए संघर्ष किया. कई सिंचाई योजना व पुल-पुलिया का भी निर्माण करवाया.

जनता को छला

गया : रामचंद्र सिंह

पूर्व विधायक रामचंद्र सिंह का कहना है कि उनके कार्यकाल (2005-09) के बाद से क्षेत्र की समस्याएं जस कि तस बनी है़ लोग पेयजल कि सुविधा उपलब्ध कराने की मांग लेकर आज भी उनके पास आते है़ वर्तमान विधायक ने क्षेत्र में ऐसा कोई भी कार्य नहीं किया है, जिससे वे जनता के बीच बने रह़े जनता इस चुनाव में ऐसे लोगों को सबक सिखायगी.

हमें है उम्मीद

क्षेत्र के ही हो उच्च शिक्षा की व्यवस्था हो

विधानसभा क्षेत्र में उच्च शिक्षा की व्यवस्था होनी चाहिए. जिससे यहां के युवक-युवतियों को नजदीक में ही उच्च शिक्षा प्राप्त हो सक़े बच्चों को पढ़ाने में अभिभावकों को आर्थिक बोझ का सामना मनिका में छात्राओं के लिए अलग से उच्च विद्यालय होना चाहिए. पढ़ाई की व्यवस्था में सुधार हो, इसके लिए हमारे जनप्रतिधि को ठोस प्रयास करना चाहिए. तभी क्षेत्र के युवाओं का समर्थन मिलेगा.

श्रुति राय, छात्र, बीए

बिजली व पानी की समस्या से निजात मिले

क्षेत्र में बिजली व पानी की समस्या से लोगों को निजात मिलना चाहिए़ इस समस्या से शहरी और ग्रामीण हर जगह के लोग त्रस्त हैं. ऐसे जनप्रतिनिधि को चुन कर लाना चाहिए, जो जनता के हर सुख व दुख: में साथ हो. बुनियादी समस्याओं को लेकर संवेदनशील हो. नेता चुनाव में आते हैं और इसके बाद नदारद हो जाते हैं. लोगों का भरोसा व्यवस्था से उठ रहा है.

प्रियंका गुप्ता , गृहिणी

पलायन पर रोक लगे

मनिका विधानसभा क्षेत्र हर दृष्टिकोण से राज्य का सबसे पिछड़ा हुआ विधानसभा क्षेत्र है़ रोजगार के लिए पलायन यहां के लोगों की नियति बन गयी है़ रोजगार अभाव में प्रतिवर्ष हजारों लोगों का पलायन होता है़ रोजगार के साथ बिजली पानी व सड़क कि सुविधा लोगों को मिलनी चाहिए. बुनियादी सुविधा से अब तक महरूम क्षेत्र के लोगों को उम्मीद है कि क्षेत्र के हालात बदलेंगे और नया विधायक जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारी का पालन करेंगे. उग्रवाद तो एक विकट समस्या है ही.

अनुजय प्रसाद, व्यवसायी ,मनिका

Next Article

Exit mobile version