Loading election data...

लोगों को जागरूक करने कई इलाकों में पहुंचा रथ

प्रभात खबर की पहल : मतदान के प्रति किया जागरूक, लोगों ने सराहा रांची/ओरमांझी : प्रभात खबर का आओ हालात बदलें जागरूकता रथ मंगलवार मोरहाबादी मैदान से सुबह 6.30 बजे निकला. इसके बाद रथ कचहरी चौक, कांके रोड, कांके ब्लॉक, बरियातू, ओरमांझी, खेलगांव, टाटीसिल्वे, नामकुम होते हुए काटांटोली पहुंचा. इस दौरान सभी मतदाताओं को जागरूक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2014 9:31 AM
प्रभात खबर की पहल : मतदान के प्रति किया जागरूक, लोगों ने सराहा
रांची/ओरमांझी : प्रभात खबर का आओ हालात बदलें जागरूकता रथ मंगलवार मोरहाबादी मैदान से सुबह 6.30 बजे निकला. इसके बाद रथ कचहरी चौक, कांके रोड, कांके ब्लॉक, बरियातू, ओरमांझी, खेलगांव, टाटीसिल्वे, नामकुम होते हुए काटांटोली पहुंचा. इस दौरान सभी मतदाताओं को जागरूक होकर मतदान करने व निष्पक्ष व ईमानदार प्रत्याशी को अवश्य मतदान करने का आह्वान किया गया.
मौके पर लोगों ने मतदाता जागरूकता रथ की सराहना भी की. ओरमांझी में इस अवसर पर प्रेमनाथ मुंडा, रामवृक्ष महतो, मोती महतो, भानु प्रताप, राम इकबाल तिवारी, कृष्ण कुमार, सोना राम महतो, हुसैन अंसारी व राजेश गुप्ता आदि उपस्थित थे.
आज इन इलाकों में घूमेगा रथ
सुबह 8.15 बजे फिरायालाल पहुंचेगा
12.20 बजे अरगोड़ा चौक पहुंचने का समय
रांची : प्रभात खबर की ओर से विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाता जागरूकता अभियान के तहत ‘आओ हालात बदलें’ रथ बुधवार को शहर के विभिन्न हिस्सों में भ्रमण करेगा. रथ सुबह पांच बजे एमएचआइ प्रेस के निकलेगा और 5.30 बजे मोरहाबादी मैदान पहुंचेगा. इसके बाद सुबह 8.15 बजे फिरायालाल होते हुए दिन के 9.30 बजे रातू रोड़ पहुंचेगा.
वहां 30 मिनट तक समय देने के बाद 10.15 बजे पिस्का मोड़ पहुंचेगा. यहां रथ 30 मिनट तक रुकेगा. उसके बाद 10.45 बजे कटहल मोड़ के लिए निकलेगा. दिन के 11 बजे काठीटांड़ के पास रथ पहुंचेगा.
वहां से निकल कर रथ दिन के 11.45 बजे रथ हरमू चौक पहुंचेगा. वहां से 12.15 बजे प्रस्थान कर 12.20 बजे अरगोड़ा चौक पहुंचेगा. यहां 30 मिनट रुकने के बाद दोपहर एक बजे रथ अशोक नगर पहुंचेगा. उसके बाद 1.45 बजे डोरंडा चौक पहुंचेगा. दिन के 2.30 बजे रथ नामकुम चौक पहुंचेगा. यहां से 3.15 बजे टाटीसिलवे चौक पहुंचेगा. रथ 4.15 बजे बूटी मोड़ पहुंचेगा. यहां 30 मिनट रुकने के बाद शाम 5.00 बजे बरियातू डाक्टर्स कॉलोनी पहुंचेगा. यहां अभियान चलाने के बाद वापस रथ शाम छह बजे एमएचआइ पहुंचेगा.

Next Article

Exit mobile version