इस्लामाबाद : पाकिस्तान के अशांत उत्तरपश्चिमी कबाइली खैबर क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने आज आतंकवादियों के ठिकानों पर हमला कर कम से कम पांच आतंकवादियों को मार गिराया और आठ अन्य को घायल कर दिया. यह हमला दूरदराज स्थित तिराह घाटी में किया गया जिसे तालिबान एवं अलकायदा के सहयोगी लश्करे इस्लाम के आतंकवादियों का गढ माना जाता है.
एक सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि आतंकवादियों के चार ठिकानों को निशाना बनाकर भारी गोलीबारी की गयी. उन्होंने कहा कि शुरुआती जानकरी के अनुसार पांच आतंकी मारे गए. यह कार्रवाई जिले में पिछले महीने शुरु किए गए खैबर-1 अभियान के तहत की गयी.
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य बारा तहसील से तिराह घाटी की सीमा तक फैले इलाकों से आतंकियों का सफाया करना है जिसके बाद अभियान का दूसरा चरण शुरु किया जाएगा. खैबर में आतंकियों से मुकाबले के लिए सुरक्षा बलों ने अपनी कोशिशें तेज कर दी हैं.
आतंकी समूहों के खिलाफ अभियान के तेज होने के साथ बहुत सारे परिवारों को सुरक्षित जगहों पर भेज दिया गया है. खैबर अफगानिस्तान की सीमा से लगे पाकिस्तान के उन सात अर्ध स्वायत्त कबाइली जिलों में से एक है जहां स्थानीय विद्रोही और विदेशी आतंकी मौजूद हैं. ये जिले अलकायदा समेत कई धार्मिक अतिवादी संगठनों के गढ हैं.