रांची : झारखंड में कांग्रेस और राजद के समर्थन से गंठबंधन सरकार चलाने वाली झामुमो (झारखंड मुक्ति मोर्चा) ने राज्य के आगामी विधानसभा चुनावों में एक-दूसरे के मौजूदा विधायकों को सहयोग करने के राजद के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है.
झामुमो के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने आज यहां कहा, राजद ने सीटों के बंटवारे के मुद्दे पर हमारे नेतृत्व से संपर्क किया। लेकिन किसी गंठबंधन के अभाव में यह कैसे संभव है? संपर्क किए जाने पर राजद की झारखंड इकाई के प्रवक्ता मनोज कुमार ने कहा, हमारी पार्टी ने झामुमो से इस अनुरोध के साथ संपर्क किया था कि हम लोग उन सीटों पर एक-दूसरे के खिलाफ उम्मीदवार न उतारें, जहां के मौजूदा विधायक गंठबंधन के साझेदार दलों के हैं.
कांग्रेस ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए झामुमो से अपना गंठबंधन तोड़ लिया था लेकिन वह हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार का समर्थन अभी भी कर रही है. झामुमो अपने उम्मीदवारों की दो सूचियां पहले ही जारी कर चुकी है और आज वह अपनी तीसरी सूची जारी करने वाली है.81 विधानसभा सीटों वाले झारखंड में पांच चरणीय मतदान 25 नवंबर से शुरु होना है और आज नामांकन भरने का अंतिम दिन है.