सिनेमाघरों में चलेगा स्लाइड शो

चुनाव : जिला प्रशासन चलायेगा मतदाता जागरूकता अभियान रांची : विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से तैयारी शुरू कर दी गयी है. वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रशासन की ओर जागरूकता कार्यक्रम चलाये जायेंगे.इसकी तिथि तय कर दी गयी है. 8, 15, 22 व 29 नवंबर को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2014 7:34 AM
चुनाव : जिला प्रशासन चलायेगा मतदाता जागरूकता अभियान
रांची : विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से तैयारी शुरू कर दी गयी है. वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रशासन की ओर जागरूकता कार्यक्रम चलाये जायेंगे.इसकी तिथि तय कर दी गयी है. 8, 15, 22 व 29 नवंबर को प्रभात फेरी निकाली जायेगी.
इसके अलावा तीन लाख विद्यार्थियों को शपथ पत्र दिये जायेंगे. उस पर अभिभावकों से हस्ताक्षर कराकर स्कूलों में जमा करना होगा. यही नहीं सिनेमाघरों में स्लाइड शो भी दिखाया जायेगा. राजधानी के 500 खंभों पर होर्डिग्स भी लगाये जायेंगे.
एक लाख पोस्टकार्ड लिखेंगे डीसी
उपायुक्त विनय कुमार चौबे ने कहा कि वे खुद एक लाख पोस्टकार्ड लिखकर लोगों को भेजेंगे. मतदाता सूची में नाम देखने के लिए जिला प्रशासन ने जिला पोर्टल वेबसाइट भी बनाया है. डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट रांची डॉट एनआइसी डॉट आइएन पर भी इसे देख सकते हैं. इसके अलावा टॉल फ्री नंबर 1950 भी जारी किया गया है. इसके अलावा मोबाइल नंबर 9204750712 पर भी मैसेज भेज सकते हैं.
शहर में 500 खंभों पर लगेंगे होर्डिग्स, निकलेंगी प्रभात फेरियां
आज जागरूकता रथ रवाना करेंगे डीसी
विधानसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा छह नवंबर को मतदाता जागरूकता रथ अलबर्ट एक्का चौक से रवाना किया जायेगा. जागरूकता रथ को डीसी विनय कुमार चौबे रवाना करेंगे. यह रथ रांची जिले के 18 प्रखंडों में भ्रमण करेगा और लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करेगा.
बनाये गये हैं 260 मॉडल बूथ
रांची विधानसभा क्षेत्र में कुल 2300 बूथ हैं. इनमें 260 मॉडल बूथ बनाये गये हैं. इसके अलावा 15 ऑग्जीलरी बूथ बनाये गये हैं.
विज्ञापन पर नजर रखने के लिए सेल तैयारप्रत्याशियों द्वारा जारी विज्ञापनों पर नजर रखने के लिए मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग सेल(एमसीएमसी) तैयार हो चुका है. इस सेल में 8 टीवी लगाये गये हैं. वहीं सोशल मीडिया पर नजर रखने के लिए चार कंप्यूटर व चार रेडियो लगाने का कार्य भी चल रहा है.
चुनाव पर्यवेक्षक रांची पहुंचे
विधानसभा चुनाव को लेकर बुधवार को दिल्ली से आधा दर्जन से अधिक पर्यवेक्षक सेवा विमान से रांची पहुंचे. इसमें प्रदीप यादव, भूपेंद्र कंठोला, ज्योतिरादित्य राव, राजेश मांजो सहित अन्य पर्यवेक्षक शामिल थे. पर्यवेक्षक एयरपोर्ट से अलग-अलग वाहनों में सवार होकर लातेहार, गढ़वा, चाइबासा, पश्चिम सिंहभूम में चुनाव तैयारी का जायजा लेने गये.

Next Article

Exit mobile version