Advertisement
सोशल मीडिया पर भी चुनाव आयोग की नजर
रांची : चुनाव आयोग के अधिकारियों ने बुधवार को मीडिया प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. बैठक में अधिकारियों ने विधानसभा चुनाव को लेकर आयोग की गाईडलाइन की जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि चुनाव में सोशल मीडिया पर भी चुनाव आयोग की नजर है. सभी सोशल मीडिया चलाने वाली कंपनियों को इस संबंध में निर्देश […]
रांची : चुनाव आयोग के अधिकारियों ने बुधवार को मीडिया प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. बैठक में अधिकारियों ने विधानसभा चुनाव को लेकर आयोग की गाईडलाइन की जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि चुनाव में सोशल मीडिया पर भी चुनाव आयोग की नजर है. सभी सोशल मीडिया चलाने वाली कंपनियों को इस संबंध में निर्देश दिया गया है.
सोशल मीडिया संचालित करने वाली कंपनी को ग्रीवांस ऑफिसर (शिकायत निवारण अधिकारी) नियुक्त करने को कहा गया है. अधिकारी के मोबाइल नंबर व मेल आइडी की जानकारी संबंधित साइट पर दी जायेगी. सोशल मीडिया पर दिये जाने वाले विज्ञापन को भी संबंधित प्रत्याशी के खर्च में जोड़ा जायेगा. विज्ञापन बनाने व इसे जारी करने के खर्च की जानकारी देनी होगी.
केंद्रीय चुनाव आयोग के डायरेक्टर जेनरल पीके दास ने कहा कि मीडिया सफलता पूर्वक चुनाव संपन्न कराने में आयोग की मदद करे. चुनाव में बाहुबल व धन बल के प्रभाव को रोकने के लिए सभी को आगे आना होगा. मीडिया लोगों को जागरूक करने का काम करे. आयोग के निदेशक धीरेंद्र ओझा ने बताया कि पेड न्यूज पर नजर रखने के लिए जिला स्तर पर भी कमेटी बनायी गयी है. चुनाव के दौरान नगद राशि की निकासी, शराब की खपत पर भी नजर रखी जायेगी.
शिकायत निवारण कोषांग का गठन किया गया : उन्होंने बताया कि आयोग द्वारा शिकायत निवारण कोषांग का गठन किया गया है. आयोग द्वारा एक सॉफ्टवेयर डेवलप किया गया है, जिसे कोई भी व्यक्ति अपने मोबाइल पर डाउनलोड कर सकता है. इसके माध्यम से कहीं भी चुनाव में हो रही गड़बड़ी की शिकायत अगर फोटो के साथ की जाती है, तो इसे साक्ष्य मानकर कार्रवाई की जायेगी. मौके पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी पीके जाजोरिया समेत मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement