Advertisement
मांडर से रवींद्र, खूंटी से पुष्पा सुरीन तोरपा से पुनीत व रामगढ़ से अनवर
सिल्ली, जुगसलाई से घोषित कर हटाये गये प्रत्याशी रांची : कांग्रेस ने 14 प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है. पार्टी ने मांडर से पूर्व कुलपति डॉ रवींद्र भगत को उम्मीदवार बनाया है. खूंटी से सुशीला केरकट्टा की बहू डॉ पुष्पा सुरीन को और तोरपा से पुनीत हेंब्रम को उतारा है. पार्टी ने इस […]
सिल्ली, जुगसलाई से घोषित कर हटाये गये प्रत्याशी
रांची : कांग्रेस ने 14 प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है. पार्टी ने मांडर से पूर्व कुलपति डॉ रवींद्र भगत को उम्मीदवार बनाया है. खूंटी से सुशीला केरकट्टा की बहू डॉ पुष्पा सुरीन को और तोरपा से पुनीत हेंब्रम को उतारा है.
पार्टी ने इस सूची में जुलसलाई और सिल्ली से भी प्रत्याशियों की घोषणा की थी. जुगसलाई से रामाकांत करुआ और सिल्ली से राकेश किरण महतो को चुनाव मैदान में उतारा था. पर थोड़ी देर बात दोनों के नाम वापस ले लिये. फिलहाल इन दोनों सीटों पर नये प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की गयी है.
दूसरी सूची में 14 प्रत्याशियों के नाम
सिमडेगा से बेंजामिन, कोलेबिरा से थियोडर लड़ेंगे चुनाव
दूसरे चरण की अधिसूचना कल
झारखंड में दूसरे चरण के विधानसभा चुनाव के लिए सात नवंबर को अधिसूचना जारी होगी. इसी दिन से नामांकन शुरू हो जायेगा. 14 नवंबर तक नाम दाखिल किये जा सकते हैं. 15 को नामांकन पत्रों की जांच होगी. 17 नवंबर तक नाम वापस लिये जा सकेंगे. दूसरे चरण में 20 विधानसभा सीट के लिए दो दिसंबर को मतदान होने हैं. इसमें 17 आरक्षित सीटें हैं.
दूसरे चरण में इन सीटों के लिए मतदान : बहरागोड़ा, घाटशिला (एसटी), पोटका (एसटी), जुगसलाई (एससी), जमशेदपुर पूर्वी, जमशेदपुर पश्चिमी, सरायकेला (एसटी), चाईबासा (एसटी), मझगांव (एसटी), जगनाथपुर (एसटी), मनोहरपुर (एसटी), चक्रधरपुर (एसटी), खरसावां (एसटी), तमाड़ (एसटी), तोरपा (एसटी), खूंटी (एसटी), मांडर (एसटी), सिसई (एसटी), सिमडेगा (एसटी), कोलेबिरा (एसटी).
सीट उम्मीदवार
बरही मनोज कुमार यादव
रामगढ़ शहजादा अनवर
राजधनवार उपेंद्र प्रसाद सिंह
पोटका दुखनी माई सरदार
सरायकेला बासको बेसरा
मंझगांव देवेंद्रनाथ चांपिया
मनोहरपुर सुभाष नाग
सीट उम्मीदवार
चक्रधरपुर विजय सिंह समद
खरसावां छोटेराय किस्को
तोरपा पुनीत हेंब्रम
खूंटी डॉ पुष्पा सुरीन
मांडर डॉ रवींद्र भगत
सिमडेगा बेंजमीन लकड़ा
कोलेबिरा थियोडर किड़ो
दूसरे चरण की अधिसूचना कल
झारखंड में दूसरे चरण के विधानसभा चुनाव के लिए सात नवंबर को अधिसूचना जारी होगी. इसी दिन से नामांकन शुरू हो जायेगा. 14 नवंबर तक नाम दाखिल किये जा सकते हैं. 15 को नामांकन पत्रों की जांच होगी. 17 नवंबर तक नाम वापस लिये जा सकेंगे. दूसरे चरण में 20 विधानसभा सीट के लिए दो दिसंबर को मतदान होने हैं. इसमें 17 आरक्षित सीटें हैं.
दूसरे चरण में इन सीटों के लिए मतदान : बहरागोड़ा, घाटशिला (एसटी), पोटका (एसटी), जुगसलाई (एससी), जमशेदपुर पूर्वी, जमशेदपुर पश्चिमी, सरायकेला (एसटी), चाईबासा (एसटी), मझगांव (एसटी), जगनाथपुर (एसटी), मनोहरपुर (एसटी), चक्रधरपुर (एसटी), खरसावां (एसटी), तमाड़ (एसटी), तोरपा (एसटी), खूंटी (एसटी), मांडर (एसटी), सिसई (एसटी), सिमडेगा (एसटी), कोलेबिरा (एसटी).
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement