13 सीट से 236 नामांकन दाखिल
पहले चरण का नामांकन खत्म, सबसे अधिक डालटनगंज से 28 नामांकन रांची : झारखंड में पहले चरण के विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अवधि बुधवार को समाप्त हो गयी. पहले चरण में 13 विधानसभा सीटों के लिए 25 नवंबर को वोट पड़ने हैं. इन 13 सीटों के लिए कुल 236 उम्मीदवारों ने […]
पहले चरण का नामांकन खत्म, सबसे अधिक डालटनगंज से 28 नामांकन
रांची : झारखंड में पहले चरण के विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अवधि बुधवार को समाप्त हो गयी. पहले चरण में 13 विधानसभा सीटों के लिए 25 नवंबर को वोट पड़ने हैं. इन 13 सीटों के लिए कुल 236 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किये. राज्य का मंत्रिमंडल निर्वाचन कार्यालय ने बुधवार को जानकारी दी कि पहले चरण मनिका को छोड़ कर सभी जगहों की रिपोर्ट मिल गयी है. शुक्रवार को नामांकन पत्रों की जांच होगी. प्रत्याशी 10 नवंबर तक अपने नाम वापस ले सकते हैं.
10 को नाम वापसी की तिथि है निर्धारित
पहले चरण में डालेटनगंज विधानसभा सीट के लिए सबसे अधिक 28 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किये. सबसे कम चतरा से मात्र आठ उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किये. 10 नवंबर को नाम वापसी की तिथि के खत्म होने के बाद ही पता चल पायेगा कि किस क्षेत्र से कितने प्रत्याशी मैदान में रहेंगे.
कई महत्वपूर्ण प्रत्याशियो ने भरे परचे
नाम दाखिल करने के अंतिम दिन कई महत्वपूर्ण प्रत्याशियों ने परचे भरे. लोहरदगा से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत, डालटनगंज से मंत्री व कांग्रेस नेता केएन त्रिपाठी, गढ़वा से भाजपा प्रत्याशी सत्येंद्र नाथ तिवारी, झामुमो के भूषण तिर्की व चमरा लिंडा, झाविमो के वीरेंद्र साव व विमल चंद्र असुर ने भी परचे दाखिल किये. आजसू विधायक कमल किशोर भगत ने दूसरे सेट में नामांकन दाखिल किया. चतरा से वर्तमान विधायक जनार्दन पासवान ने भी दूसरे सेट में नामांकन किया. समय पर नहीं पहुंचने के कारण चतरा के सपा प्रत्याशी रामजीत भुइंया नामांकन नहीं कर पाये.