लाहौर : पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में कुरान का अनादर करने के कथित आरोपी ईसाई दंपति को जिंदा जलाने के मामले में 600 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इनमें से 50 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है. गौरतलब है कि लाहौर से करीब 50 किलोमीटर दूर कसुर जिले के कोट राधा किशन में मुसलमानों की गुस्सायी भीड ने ईसाई दंपति शाहजाद मसीह (35) और उसकी गर्भवती पत्नी सायमा उर्फ शमा (31) की पिटाई की और फिर उन्हें ईंट भट्ठे में फेंक कर जिंदा जला दिया.
जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती और भीड को वहां से हटाती दोनों के शरीर पूरी तरह जल चुके थे. कसूर जिले के पुलिस प्रमुख जवाद कमर ने बताया, हमने 61 नामजद सहित 600 लोगों के खिलाफ हत्या, आतंकवाद और अन्य आरोपों में मामले दर्ज किए हैं. हमने ईंट भट्ठा मालिक मोहम्मद युसूफ गुज्जर सहित 50 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
कमर ने बताया कि पंजाब के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ द्वारा गठित तीन सदस्यीय समिति मामले की जांच कर रही है और उसकी रिपोर्ट के आधार पर ही पुलिस अधिकारियों या जिला प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. ईसाई दंपति अपने चार बच्चों के साथ ईंट भट्ठा छोडना चाहता था क्योंकि उनका मालिक युसूफ उन्हें मजदूरी नहीं दे रहा था.
सूचना के अनुसार भट्ठा मालिक ने उन्हें छोडने के लिए 5,00,000 रुपए मांगे थे. पैसे नहीं देने की स्थिति में उनके खिलाफ ईशनिंदा की झूठी अफवाह फैलाकर युसूफ ने उन्हें मौत के घाट उतार दिया.