यूपीए में तकरार : हुसैनाबाद में भी राजद के खिलाफ जदयू प्रत्याशी
रांची : यूपीए गंठबंधन में दलों के बीच सीटों को लेकर तकरार थम नहीं रहा है. कांग्रेस, राजद और जदयू के बीच सीट बंटवारे के बाद भी तनातनी है. जदयू ने राजद के खिलाफ हुसैनाबाद में उम्मीदवार उतार दिया है. उमेश साहू हुसैनाबाद से जदयू के उम्मीदवार के तौर पर लड़ेंगे. उधर, छत्तरपुर में जदयू […]
रांची : यूपीए गंठबंधन में दलों के बीच सीटों को लेकर तकरार थम नहीं रहा है. कांग्रेस, राजद और जदयू के बीच सीट बंटवारे के बाद भी तनातनी है. जदयू ने राजद के खिलाफ हुसैनाबाद में उम्मीदवार उतार दिया है. उमेश साहू हुसैनाबाद से जदयू के उम्मीदवार के तौर पर लड़ेंगे.
उधर, छत्तरपुर में जदयू की प्रत्याशी सुधा चौधरी के खिलाफ राजद ने प्रभात भुइयां को पहले ही उम्मीदवार बना दिया था.कांग्रेस और राजद के उम्मीदवार मनिका में पहले से ही आमने-सामने हैं. केंद्रीय नेतृत्व के हस्तक्षेप के बाद भी कोई दल उम्मीदवार वापस लेने के मूड में नहीं है. गुरुवार को जदयू के प्रदेश प्रभारी व बिहार के मंत्री श्रावण कुमार ने कहा कि गंठबंधन कांग्रेस कर रही है. जदयू को 10 सीटें चाहिए. श्री कुमार ने कहा विधानसभा चुनाव में जदयू का घोषणा पत्र अलग होगा.