Loading election data...

समीकरणों को देख कर दिया गया टिकट

रांची : भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि पार्टी ने सभी समीकरणों को देखते हुए टिकट का बंटवारा किया है. टिकट बंटवारे में कार्यकर्ताओं के योगदान के साथ सामाजिक, राजनीतिक, महिला और जातीय समीकरण का ख्याल रखा गया है. छह स्तर पर स्क्रूटनी के बाद प्रत्याशी के नाम का चयन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2014 7:53 AM
रांची : भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि पार्टी ने सभी समीकरणों को देखते हुए टिकट का बंटवारा किया है. टिकट बंटवारे में कार्यकर्ताओं के योगदान के साथ सामाजिक, राजनीतिक, महिला और जातीय समीकरण का ख्याल रखा गया है. छह स्तर पर स्क्रूटनी के बाद प्रत्याशी के नाम का चयन हुआ है. पार्टी ने सभी वर्ग को प्रतिनिधित्व दिया है. भाजपा विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही है.
श्री रावत गुरुवार को प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी लोग चुनाव लड़ना चाहते हैं. टिकट नहीं मिलने पर असंतोष होता है. नाराज कार्यकर्ताओं ने अपनी भावना से अवगत कराया है. एक दो दिनों में स्थिति सामान्य हो जायेगी. कार्यकर्ता एक बार फिर से प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार में निकलेंगे.
परिस्थियों के साथ समझौता कर हुआ गंठबंधन : भाजपा-आजसू गंठबंधन के सवाल पर श्री रावत ने कहा कि राजनीति में परिस्थियों के साथ समझौता करना पड़ता है. गंठबंधन भविष्य को ध्यान में रख कर किया गया है. पार्टी का अब भी मानना है कि झारखंड में एक दल की सरकार बननी चाहिए. अगर केंद्र और राज्य में एक दल की सरकार होती है, तो विकास तेजी से होता है. जनता इस बात को समझ चुकी है.

Next Article

Exit mobile version